क्या सही में शाहरुख खान ने शादी होते ही पत्नी गौरी पर बुर्का पहनने और नमाज पढ़ने के लिए बनाया था दवाब ?

मुंबई. शाहरुख खान (shahrukh khan) की पत्नी गौरी खान (gauri khan) आज 50 साल की हो गई हैं। उनका जन्म 8 अक्टूबर, 1970 को दिल्ली में हुआ था। शाहरुख-गौरी की जोड़ी इंडस्ट्री के बेस्ट कपल जोड़ी में से एक मानी जाती है। दोनों की शादी को 28 साल पूरे हो गए हैं। वैसे, गौरी किसी पहचान की मोहताज नहीं है। वे खुद अपने आप में सेलिब्रिटी है। गौरी का इंटीरियर डिजाइनिंग का बिजनेस है और वे कई फिल्मों की प्रोड्यूसर भी रह चुकी है। कम ही लोग जानते हैं कि शाहरुख से शादी के बाद गौरी के रिश्तेदारों को उनके धर्म को लेकर टेंशन हो गई थी। आइए, बताते हैं आखिर क्या था ये पूरा माजरा...
 

Asianet News Hindi | Published : Oct 8, 2020 12:47 PM / Updated: Oct 13 2020, 10:59 AM IST
19
क्या सही में शाहरुख खान ने शादी होते ही पत्नी गौरी पर बुर्का पहनने और नमाज पढ़ने के लिए बनाया था दवाब ?

एक इंटरव्यू में शाहरुख ने कहा था- मुझे याद है कि जब हमारी शादी हुई तो गौरी के कई रिश्तेदार खुश नहीं थे। पुराने ख्यालात के लोग थे। मैं उन्हें और उनकी सोच का सम्मान करता हूं। 

29

उन्होंने बताया था- मैं जैसे ही वहां पहुंचा सभी बातें कर रहे थे हम्म मुस्लिम लड़का.. क्या लड़की का नाम भी बदलेगा, क्या वो मुस्लिम बन जाएगी। उस समय मैंने मजाक में कहा था गौरी को नमाज पढ़ना होगा और बुर्का भी पहनना पड़ेगा। उन्होंने बताया कि मेरा इतना कहते ही गौरी के सभी रिश्तेदार शांत हो गए।

39

शाहरुख खान, गौरी को पहली ही नजर में दिल दे बैठे थे, ये वो वक्त था जब उन्होंने अपने करियर की शुरुआत भी नहीं की थी। 1984 में पहली बार शाहरुख ने गौरी को देखा था। 6 साल की रिलेशनशिप के बाद दोनों ने शादी की थी।
 

49

शादी में दोनों का अलग-अलग धर्मों का होना एक बड़ी रुकावट थी। गौरी के परिवार के सामने शाहरुख 5 साल तक हिंदू बने रहे थे। लेकिन फिर सच सामने आ ही गया। कई मुश्किलों का सामना करने के बाद आखिरकार घरवाले रिश्ते के लिए राजी हुए थे।

59

बता दें कि कपल ने तीन बार शादी की थी। कई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पहले कोर्ट मैरिज की। इसके बाद दोनों का निकाह हुआ। फिर हिंदू रीति-रिवाज से शादी हुई।

69

शाहरुख ने गौरी से वादा किया था कि शादी के बाद वे उन्हें पेरिस लेकर जाएंगे और एफिल टॉवर दिखाएंगे। हालांकि, ऐसा हो नहीं पाया था। 

79

उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया था- जब मेरी शादी हुई थी तो मैं काफी गरीब था, जबकि गौरी मिडल क्लास फैमिली से थी। ऐसे में बाकी लोगों की तरह ही मैंने उनसे वादा किया था कि शादी के बाद मैं उन्हें पेरिस लेकर जाऊंगा। लेकिन वे वादा पूरा नहीं हुआ क्योंकि न तो उनके पास पैसे थे और न ही एयर टिकट।
 

89

उन्होंने बताया था कि वह गौरी को पेरिस तो नहीं ले गए लेकिन पेरिस बोलकर दार्जिलिंग ले गए थे। मुझे राजू बन गया जेंटलमैन के एक गाने की शूटिंग के लिए दार्जिलिंग जाना था। और मुझे लगा कि गौरी ने विदेश यात्रा नहीं की है तो वह ज्यादा नहीं जान पाएंगी।

99

शाहरुख और गौरी की शादी को सालों बीत गए हैं। दोनों के तीन बच्चे (अबराम, सुहाना, आर्यन) है। शादी के सालों बाद भी दोनों फैंस को कपल गोल्स दे रहे हैं।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos