Published : Feb 16, 2020, 01:29 PM ISTUpdated : Feb 20, 2020, 10:37 AM IST
मुंबई. शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान बीते दिनों सैलून के बाहर स्पॉट हुईं। इस मौके पर गौरी ने मिलिट्री कलर की जैकेट और ब्लू जीन्स पहन रखी थी। साथ ही गौरी ने इतनी ज्यादा हील के जूते पहने थे कि उन्हें चलना तक मुश्किल हो रहा था। गौरी हर एक कदम संभल-संभलकर रख रही थी। आपको बता दें कि कुछ दिनों पहले भी गौरी ने अपने स्टोर में एक पार्टी ऑर्गेनाइज की थी, इसमें भी वे काफी हील की सैंडल में दिखी थी। सैंडल पहनकर वे लड़खड़ा गई थी और पति शाहरुख ने उन्हें संभाला था।
गौरी सैलून से निकलकर अकेले ही घूमती रही। किसी ने उनपर ध्यान नहीं दिया। इतना ही नहीं कोई गौरी के साथ सेल्फी तक क्लिक करवाने नहीं पहुंचा।
25
बता दें कि गौरी इंटीरियर डिजाइनिंग का काम करती है। उनकी खुद की इंटीरियर डिजाइनिंग कंपनी है।
35
गौरी पति शाहरुख के साथ प्रोडक्शन हाउस रेड चिलीज एंटरटेनमेंट की मालकिन भी हैं।
45
गौरी ने आदित्य चोपड़ा और रानी मुखर्जी के घर को डेकोरेट किया है। इनके अलावा जैकलीन फर्नांडिज, वरुण धवन, रणबीर कपूर और भी कई नामी स्टार्स उनके रेगुलर कस्टमर हैं।
55
गौरी फिल्मों में बतौर प्रोड्यूसर अब तक 'मैं हूं ना', 'ओम शांति ओम', 'माय नेम इज खान', 'रा.वन' और 'चेन्नई एक्सप्रेस' जैसी फिल्में प्रोड्यूस कर चुकी हैं।