42 साल पहले शक्ति कपूर ने इतने लाख का कर्ज लेकर खरीदा था जो अपार्टमेंट वो अंदर से दिखता है ऐसा, PHOTOS

Published : Sep 03, 2022, 11:20 AM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड फिल्मों के खूंखार विलेन में से एक शक्ति कपूर (Shakti Kapoor) 70 साल के हो गए है। उनका जन्म 3 सितंबर, 1952 को दिल्ली में हुआ था। शुरू से एक्टिंग का शौक रखने वाले शक्ति जब दिल्ली से मुंबई किस्मत आजमाने आए तो उन्हें काफी धक्के खाने पड़े। काफी स्ट्रगल करने के बाद उन्हें फिल्मों में छोटे-मोटे रोल मिलना शुरू हुए। लेकिन उनकी किस्मत फिल्म कुर्बानी से चमकी, जिसने उनके पूरे करियर को पलटकर रख दिया। फिल्म में खूंखार विलेन का किरदार निभाने वाले शक्ति ने फिर कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। उन्हें धड़ाधड़ रोल ऑफर होने लगे। लंबे समय तक फिल्मों में विलेन का रोल करने के बाद उन्होंने अन्य रोल किए और उसमें भी उन्हें लोगों का खूब प्यार मिला। बता दें कि अपने करियर के शुरुआती दौर में शक्ति कपूर ने जितेंद्र की सलाह मानकर कर्जा लेकर एक फ्लैट खरीदा। फिर उनकी किस्मत चमकती गई और और वो देखते-देखते ही पूरे फ्लोर के मालिक बन बैठे। नीचे देखें शक्ति कपूर के आलीशान घर की इनसाइड PHOTOS...

PREV
18
42 साल पहले शक्ति कपूर ने इतने लाख का कर्ज लेकर खरीदा था जो अपार्टमेंट वो अंदर से दिखता है ऐसा, PHOTOS

आपको जानकर हैरानी होगी कि शक्ति कपूर ने अपने करियर में करीब 700 फिल्मों में काम किया। उन्होंने विलेन, कॉमेडी से लेकर कई कैरेक्टर रोल प्ले किए। 

28

आपको बता दें कि शक्ति कपूर अपनी पत्नी शिवांगी और दोनों बच्चे श्रद्धा और सिद्धांत कपूर के साथ मुंबई के पाम बीच स्थित रेसीडेंशियल कॉम्प्लेक्स में रहते हैं।

38

बता दें कि 1975 में वो मुंबई आए थे, तब उनके पास रहने के लिए कोई जगह नहीं थी। वे यहां-वहां आशियाना तलाश करते रहते थे। लेकिन 700 से भी ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके शक्ति आज रेसीडेंशियल कॉम्प्लेक्स में एक पूरे फ्लोर के मालिक हैं।

48

बता दें कि शक्ति कपूर के करियर में जब रफ्तार पकड़ी तो एकता कपूर के पापा जितेंद्र ने उन्हें अपना एक घर खरीदने की सलाह दी। फिर शक्ति ने 7 लाख रुपए का लोन लिया एक 3 बेडरूम वाला एक प्लेट खरीद लिया। 

58

शक्ति कपूर ने करियर के पीक पर 1982 में अपनी गर्लफ्रेंड शिवांगी कोल्हापुरे से शादी की। शादी के बाद उन्होंने अपने फ्लैट के साइड वाला फ्लैट खरीद लिया। 

68

1984 में बेटे सिद्धांत के जन्म के बाद इसी फ्लोर का तीसरा फ्लैट भी खरीदा और फिर चौथा और इस तरह वे पूरे फ्लोर के मालिक बन गए। 

78

शक्ति कपूर के फ्लैट का इंटीरियर बेहद शानदार है। इनसाइड एरिया में ज्यादातर डार्क कलर के सोफे सेट और पर्दे है। वहीं, दीवारों पर शक्ति कपूर के अलावा उनके बच्चों की फोटोज भी लगी है। 

88

घर का इंटीरियर खास चीजों से किया गया है। शानदार फर्नीचर,  के साथ पेंटिंग और वुडन मूर्तियां भी देखी जा सकती है। लाइट की खास व्यवस्था है।

 

ये भी पढ़ें
क्यों 400 करोड़ की Brahmastra को बताया जा रहा सबसे महंगी मूवी, हैरान कर देगी रणबीर कपूर की FEES

SEXY लुक में BAR में पार्टी करने पहुंची काजोल की बेटी, नशे में धुत्त खुशी कपूर के लड़खड़ाए कदम, PHOTOS

फीका रहा अर्पिता खान का गणेश उत्सव, न सलमान ने दिखाया इंटरेस्ट, न ही पहुंचे खास सेलेब्स, PHOTOS

भाई चिरंजीवी से 15 गुना कम है साउथ स्टार पवन कल्याण की प्रॉपर्टी, फिर भी देखने लायक है रईसी

आखिर ऐसा क्या है रणबीर कपूर की Brahmastra में, जिसके आगे फीकी पड़ जाएगी 1800 Cr. कमाने वाली बाहुबली

अक्षय-रणबीर-सैफ पर भारी न पड़ जाए 1800 Cr की फिल्म, 13 साल बाद BOX OFFICE पर हंगामा करने हो रही रिलीज

वो 17 मिनट जब राम कपूर-साक्षी तंवर हुए थे इंटीमेट, TV पर पहली बार ऐसी गंदगी देख खूब मचा था बवाल

 

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories