शक्ति को फिल्म 'कुर्बानी' और 'रॉकी' से बॉलीवुड में पहचान मिली और इन फिल्मों में उन्होंने विलेन का रोल प्ले किया था। उन्होंने हिम्मतवाला, हीरो, राजा बाबू, बाप नंबरी बेटा दस नंबरी, अंदाज अपना-अपना, तोहफा, चालबाज, सत्ते पे सत्ता, बोल राधा बोल, हंगामा, मवाली, हम साथ-साथ हैं जैसी फिल्मों कई हिट फिल्मों में काम किया है।