सफेद दाढ़ी, मुरझाया चेहरा और दुबले-पतले दिखे Shakti Kapoor, पत्नी का सामान ढोते एयरपोर्ट पर आए नजर

मुंबई. दुनियाभर में नए साल का जश्न धूमधाम से मनाया गया। आमजन से लेकर बॉलीवुड सेलेब्स तक ने नए साल का स्वागत अपने-अपने अंदाज में किया। कई बॉलीवुड सेलेब्स ने मुंबई के बाहर जाकर न्यू ईयर सेलिब्रेट किया। सेलेब्स अब वापस लौट रहे हैं। बीती रात कई सेलेब्स मुंबई वापस लौटे और उनकी एयरपोर्ट में फोटोज भी वायरल हुई। वहीं, रविवार सुबह भी मुंबई एयरपोर्ट पर बॉलीवुड सेलेब्स नजर आए। शक्ति कपूर (Shakti Kapoor) सुबह-सुबह पत्नी शिवांगी कपूर को छोड़ने एयरपोर्ट पहुंचे। सामने आई फोटोज में देखा जा सकता है कि शक्ति कपूर का वजन काफी कम हो गया है। इस दौरान काले रंग का हाफ टी-शर्ट और शॉट्स पहन रखी थी। सफेद दाढ़ी, मुरझाया चेहरा और कैप लगाए शक्ति कपूर ने कैमरामैन को देखकर हाथ भी हिलाया। इनके अलावा भी कई सेलेब्स स्पॉट हुए। नीचे देखें कौन सेलेब्स कहां-कहां नजर आए...

Asianet News Hindi | Published : Jan 2, 2022 6:39 AM IST
18
सफेद दाढ़ी, मुरझाया चेहरा और दुबले-पतले दिखे Shakti Kapoor, पत्नी का सामान ढोते एयरपोर्ट पर आए नजर

शक्ति कपूर की एयरपोर्ट से फोटोज वायरल हो रही है। इन फोटोज में देखा जा सकता है कि उनकी पत्नी आगे-आगे चल रही है और वे पीछे-पीछे लगेज ढोते हुए चलते नजर आ रहे हैं। 

28

आपको बता दें कि शक्ति कपूर ने ज्यादातर फिल्मों में विलेन के किरदार निभायै है। वहीं, कई फिल्मों में उन्होंने कॉमेडी भी की। और इस रोल में भी उन्हें खूब पसंद किया गया। 

38

बीती रात सुनील शेट्टी (Suniel Shetty) पत्नी माना शेट्टी के साथ एयरपोर्ट पर नजर आए। दोनों न्यू ईयर सेलिब्रेट करके लौटे हैं। कपल ने कैमरामैन की तरफ ज्यादा ध्यान नहीं दिया।  

48

टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) अपनी तथकथित गर्लफ्रेंड दिशा पाटनी (Disha Patani) के साथ नजर आए। कपल मालदीव में नया साल मनाकर लौटा है। दिशा ने छुट्टियां मनाते कई फोटोज भी शेयर की थी। 

58

टीवी एक्ट्रेस हिना खान (Hina Khan) ब्वॉयप्रेंड रॉकी जायसवाल के साथ नजर आई। हिना ने फोटोग्राफर्स को जमकर पोज दिए। उनकी फोटोज सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रही है। 

68

सोहा अली खान (Soha Ali Khan) पति कुणाल खेमू (Kunal Khemu) के साथ बांद्रा में नजर आई। कपल ने सेफ्टी ने ध्यान में रखते हुए मास्क भी पहन रखा था।

78

सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) और कियारा अडवाणी ( Kiara Advani) एक बार फिर एयरपोर्ट पर नजर आए। हाल ही में दोनों रणथंभौर में नया साल मनाकर लौटे थे। 

88

एली अवराम (Elli Avram) बांद्रा में नजर आई। इस दौरान वे बिना मेकअप और कैजुअल ड्रेस में नजर आई। उन्होंने सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए मास्क पहन रखा था। 

 

ये भी पढ़ें
नाक में स्प्रे करती दिखी Kareena Kapoor, नए साल की पजामा पार्टी में वाइन गिलास लिए नजर आए Saif Ali Khan

Nana Patekar Birthday: इतने अमीर हैं फिर भी जीते हैं साधारण जिंदगी, जानें क्या है इसके पीछे की वजह

New Year 2022: Sonam Kapoor ने पति संग लिपलॉक तो Shilpa Shetty ने कूदते-फंदते किया नए साल स्वागत

नए साल में इन Web Series के दूसरे सीजन का रहेगा बोलबाला, Panchayat से Asur तक में देखने मिलेगा ट्विस्ट

Vidya Balan Birthday Special: विद्या बालन सिंगर एनरिक इग्लेसियस की हैं दीवानी, कंसर्ट में बदल गई थी किस्मत

New Year 2022: नए साल के जश्न में डूबी Ankita Lokhande, पति के साथ डांस करते हुए फैंस को दी धमाकेदार बधाई

Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos