Published : Sep 11, 2022, 04:35 PM ISTUpdated : Sep 11, 2022, 04:41 PM IST
एंटरटेनमेंट डेस्क, Shama Sikander showed deep cleavage in a pink nightgown : शमा सिकंदर बहुत टेलेंटिड हैं, एंटरटनेमेंट इंडस्ट्री में वो बहुत तेज़ी से उभरी हैं । उन्होंने हाल ही में ऑनलाइन सनसनी मचा दी थी, जब उन्होंने पिंक गाउन पहने हुए डीप क्लीवेज को शो ऑफ करते हुए फोटोशूट कराया था। वहीं इस दौरान कुछ ज्यादा ही रिलीविंग आउटफिट पहन लिया था। इसमें से साइड से उनके प्रायवेट पार्ट साफ नज़र आ रहे थे। वहीं ये पिक्स अब वायरल हो गई हैं। इस तरह की तस्वीरें अपलोड करने के बाद तो इंटरनेट में बवाल कटना शुरू हो गया है। नेटीजन्स ने इस पर कई सारे कॉमेन्ट किए हैं। देखें एक्ट्रेस का बेखौफ अदाज़....
शमा सिकंदर अपने फेवरेट काम करने में बहुत मज़ा आता है, दरअसल उन्हें रील बनान बहुत पसंद है। वे इंटरनेट पर हर मिनट का ज्यादा से ज्यादा लाभ उठाती हैं। वह अपने इंस्टाग्राम फॉलोअर्स के साथ खूबसूरत तस्वीरें शेयर करना कभी नहीं भूलती हैं।
25
शमा सिकंदर ने हाल ही में उस समय इंटरनेट पर तहलका मचा दिया था, जब उन्होंने पिंक गाउन पहने डीप क्लीवेज को एक्सपोज करते हुए बवाल काटा था।
35
शमा को अपना परफेक्ट फिगर फ्लान्ट करने में कभी कोई दिक्कत नहीं हुई है। वे फोटोशूट कराते समय इस बात की फिकर नहीं करती हैं के वे ऊप्स मोमेंट का शिकार हो सकती हैं। देखें वीडियो- https://www.instagram.com/p/Chr24fVjKzf/
45
शमा सिकंदर अपनी मिलियन-डॉलर की मुस्कान बिखेरते हुए वीडियो में जमकर मस्ती हुई करती दिख रही हैं। नाइट गाउन में वे बहुत सेक्सी नज़र आ रही हैं।
55
शमा सिकंदर शारीरिक रूप से फिट एक्ट्रेस में शुमार किए जाते हैं। वह अपने नापतौल वाले फिगर को फ्लान्ट करते हुए देखी गईं है, जो आपको भी तत्काल जिम जाने के लिए इंस्पायर करेगी।