Shama sikander ने शेयर किए प्री-वेडिंग फोटोशूट, गोवा में मंगेतर के साथ किया लिप लॉक

Published : Mar 14, 2022, 09:15 PM IST

मुंबई. बीते कुछ समय में बॉलीवुड और टेलीविजन इंडस्ट्री से जुड़े कई सितारे शादी के बंधन में बंध चुके हैं। अब इस लिस्ट में एक और नाम शुमार होने जा रहा है। वो नाम है टीवी एक्ट्रेस शमा सिकंदर (Shama Sikander) का। उन्होंने अपनी प्री वेडिंग फोटोशूट की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की। जिसे देखकर हर कोई हैरान रह गया। रॉयल अंदाज में कराए गए फोटोशूट देखकर लोग अंदाजा लगा रहा है कि शादी भी ग्रैंड होगी। शमा सिकंदर फोटोशूट में अपने होने वाले दूल्हे के संग रोमांस करती दिख रही हैं।  इस फोटोशूट ने फैंस की धड़कनों को तेज कर दिया है।आइए नीचे देखते हैं शमा सिकंदर लेटेस्ट फोटोशूट...

PREV
18
Shama sikander ने शेयर किए प्री-वेडिंग फोटोशूट, गोवा में मंगेतर के साथ किया लिप लॉक

शमा सिकंदर और जेम्स मिलीरन (james milliron) गोवा पहुंच चुके हैं। यहां पर दोनों शादी करेंगे। इसके बाद शमा अमेरिका शिफ्ट हो जाएंगी।

28

शमा सिकंदर और जेम्स मिलीरन ने अपने शादी के जोड़े में प्री-वेडिंग फोटोशूट करवाया है। इस फोटोशूट में दोनों बेहद ही प्यारे लग रहे हैं।

38

शमा सिकंदर व्हाइट गाउन के अलावा गोल्डन लहंगे में भी फोटोशूट कराया है। जिसमें वो किसी प्रिसेंज से कम नहीं लग रही हैं। वहीं, बेहद खूबसूरत बैग्राउंड में जेम्स मिलीरन अपने होने वाली दुल्हन को चूमते नजर आ रहे हैं।
 

48

शादी से पहले शमा और जेम्स एक दूसरे के प्यार में डूबे नजर आ रहे हैं। व्हाइट आउटफिट में शमा और जेम्स मिलीरन लिप लॉक करते दिख रहे हैं।

58

शमा सिकंदर अपने मंगेतर और परिवार के लोगों के साथ गोवा जब पहुंचे तो होटल में उनका शानदार स्वागत किया गया। होने वाले दूल्हा-दुल्हन हाथों में हाथ डाले नजर आ रहे हैं।

68

सोशल मीडिया पर शमा सिकंदर की ये शानदार तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं।  लोग शमा को नई जिंदगी की बधाई भी दे रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो शमा की शादी 14 मार्च 2022 को यानी आज होनी है। हालांकि इसके बारे में अभी पूरी जानकारी सामने नहीं आई है।

78

हाल ही में शमा सिकंदर ने अपनी सहेलियों के साथ बैचलर पार्टी करती नजर आई थी। इसकी तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर छाई हुई है।

88

जेम्स और शमा ने 2015 में एंगेजमेंट की थी। सगाई के चार साल हो चुके हैं। अब अदाकार जेम्स के साथ गृहस्थी बसाने जा रही हैं। इनकी शादी साल 2020 में ही होनी थी लेकिन कोरोना की वजह से इसे पोस्टपोन करना पड़ा।

और पढ़ें:

साउथ के दूसरे रजनीकांत बने PRABHAS, किसी फैन ने दूध से नहलाया तो कोई मरने के लिए चढ़ा टावर पर

Aaradhya Bachchan की हिंदी सुन लोग हुए हैरान, Video देख फैंस बोलें-दादा-दादी से मिले हैं संस्कार

Aamir khan ने अब जाकर खोला राज, बताया क्यों किरण राव से हुए अलग

Recommended Stories