Shamita Shetty ने मां संग मिलकर काटा केक, Shilpa Shetty की बहन के बर्थडे सेलिब्रेशन की इनसाइड PHOTOS

मुंबई. शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) की छोटी बहन शमिता शेट्टी (Shamita Shetty) 43 साल की हो गई है। वैसे, ब्लॉकबस्टर फिल्म मोहब्बतें से डेब्यू करने के बाद भी शमिता अपना करियर नहीं बचा पाई। उन्होंने कई फिल्मों में काम किया लेकिन इंडस्ट्री में वे सफलता हासिल करने में कामयाब नहीं हो पाई। फिलहाल वे फिल्मों से दूर है  लेकिन इन दिनों बिग बॉस 15 की वजह से चर्चा में बनी हुई है। शमिता ने अपना बर्थडे जमकर सेलिब्रेट किया। इस मौके पर बिग बॉस के दोस्त उन्हें जन्मदिन की बधाई देने पहुंचे और सभी ने मिलकर जमकर मस्ती की। शमिता के बर्थडे सेलिब्रेशन की कुछ इनसाइड फोटोज सामने आई है। नीचे देखें शमिता शेट्टी की जन्मदिन की पार्टी की फोटोज और कौन-कौन इसमें शामिल हुआ...

Asianet News Hindi | Published : Feb 3, 2022 10:20 AM IST
18
Shamita Shetty ने मां संग मिलकर काटा केक,  Shilpa Shetty की बहन के बर्थडे सेलिब्रेशन की इनसाइड PHOTOS

आपको बता दें कि शमिता शेट्टी को बचपन से ही फैशन का शौक था और अपने इसी शौक को पूरा करने के लिए उन्होंने ग्रेजुएशन खत्म करने के बाद मुंबई के एसएनडीटी कॉलेज से फैशन डिजाइनिंग की पढ़ाई पूरी की। इसके बाद उन्होंने फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के साथ भी काम किया। फैशन डिजाइनिंग के बाद शमिता ने इंटीरियर डिजाइनिंग की दुनिया में कदम रखा।

28

शमिता शेट्टी ने मां सुनंदा शेट्टी, बहन शिल्पा शेट्टी और ब्वॉयफ्रेंड राकेश बापट के साथ मिलकर केक काटा। इस दौरान वे काफी इमोशनल हो गई थी। 

38

पार्टी में शमिता शेट्टी ने बहन शिल्पा शेट्टी और अपने दोस्तों के साथ पोज दिए। इस दौरान सभी बेहद खुश नजर आ रहे थे। 

48

शिल्पा शेट्टी ने राजीव अदातिया के साथ पोज दिए। वहीं, निशांत भट्ट और प्रतीक सहजपाल दोस्त शमिता को किस करते नजर आए। 

58

बड़ी शिल्पा शेट्टी ने शमिता शेट्टी को गले लगाते हुए पोज दिए। इस दौरान दोनों बहनों के बीच बॉन्डिंग देखने लायक थी।

68

शमिता शेट्टी के बर्थडे के मौके पर ब्वॉयफ्रेंड राकेश बापट खासतौर पर मौजूद थे। इस दौरान शमिता-राकेश ने शिल्पा शेट्टी के साथ पोज दिए। 

78

उमर रियाज और राजीव अदातिया ने शिल्पा शेट्टी के साथ पोज दिए। शिल्पा इस दौरान ऑरेंज कलर की ड्रेस और गॉगल लगाए नजर आई।

88

शमिता शेट्टी की बर्थडे पार्टी में बिग बॉस 15 के कंटेस्टेंट्स ने जमकर मस्ती की। सभी ने मिलकर बर्थडे गर्ल के साथ पोज दिए। 

 

ये भी पढ़ें
Riteish Deshmukh ने शादी में इस कारण इतनी बार छूए थे पत्नी के पैर, कुछ ऐसे शुरू हुई थी लव स्टोरी

Deepti Naval Birthday: इस कारण लगा था गंदा काम करने का आरोप, जिंदगी में आए इस तूफान ने बदल दिया था सबकुछ

बैकलेस कपड़ों में Kareena Kapoor संग दिखी Malaika Arora तो हवा में उड़ी ड्रेस से  Shilpa Shetty हुई परेशान

दादी की गोद में मुस्कुराता दिखा Kapil Sharma का बेटा, गले लगती नजर आई 2 साल की बेटी Anayra

Celebs Spotted: गुलाबी दुपट्टा और मांग में सिंदूर लगाए नजर आई Mouni Roy, खुले बालों में दिखी खूबसूरत

TV की सबसे महंगी एक्ट्रेस Rupali Ganguly इस खूबसूरत घर में रहती है पति और बेटे के साथ, अंदर से दिखता है ऐसा

Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos