मुंबई. बॉलीवुड एक्ट्रेस शमिता शेट्टी (Shamita Shetty Birthday) आज (2 फरवरी) बड़े ही धूम-धाम से अपना जन्मदिन मना रहीं हैं। शमिता का जन्म 2 फरवरी 1979 को हुआ था। वह आज 43 साल की हो गई हैं, शमिता भले ही 'बिग बॉस 15' की विनर न बन पाई हों, लेकिन उन्हें दर्शकों का खूब प्यार मिला है। इतना ही नहीं बिग बॉस हाउस में उन्होंने कई दोस्त भी बनाए जो उनके जन्मदिन पर बधाई देने पहुंचे हैं। शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) ने उनके लिए ब्रंच पार्टी का आयोजन किया जिसमें शमिता के खास दोस्तों को बुलाया गया। आइए नीचे देखते हैं शमिता अपने प्यार राकेस बापत और दोस्तों के साथ कैसे मनाई जन्मदिन......
शमिता शेट्टी का बिग बॉस ओटीटी (Bigg Boss OTT) में एक्टर राकेश बापट (Raqesh Bapat) ने दिल चुरा लिया था। देर रात शमिता को स्पेशल बर्थ डे सरप्राइज देने के बाद वो एक बार फिर शमिता को जन्मदिन की बधाई देने पहुंचे। इस दौरान दोनों एक दूसरे की बाहों में नजर आए।
212
शमिता ने एक इंटरव्यू में बताया था कि राकेश को पाकर बेहद खुश हैं और अपने जन्मदिन को उसके साथ मनाने के लिए उत्सुक हैं। बता दें कि अदाकारा की मां सुनंदा शेट्टी भी इस रिश्ते से खुश हैं।
312
शमिता के बर्थ डे ब्रंच में उनके खास दोस्तों ने शिरकत की। जिसमें निशांत भट्ट और प्रतीक सहजपाल शामिल हैं। निशांत भट्ट ब्लू प्रिटेंड शर्ट और व्हाइट पैंट में पहुंचे। इस दौरान उन्होंने शमिता के साथ पोज भी दिए। बता दें कि निशांत एक कोरियग्राफर हैं। बिग बॉस ओटीटी में शमिता के दोस्त बने थे। ये सफर बिग बॉस में भी जारी रहा।
412
वहीं, शमिता के खास दोस्त बन चुके प्रतीक सहजपाल भी जन्मदिन की बधाई देने पहुंचे। बिग बॉस के रनरअप रहे प्रतीक ने चेक शर्ट और ब्लैक पैंट पहन रखा था। वो बेहद ही स्मार्ट लग रहे थे। वो अपनी दोस्त अकाशा के साथ पार्टी में पहुंचे।
512
प्रतीक सहजपाल और निशांत भट्ट शमिता के सबसे अच्छे दोस्त बिग बॉस में बने हैं। तीनों के बीच कई बार झगड़े भी हुए। लेकिन कई बार एक दूसरे का सपोर्ट करते भी नजर आएं।
612
रश्मि देसाई भी शमिता की पार्टी में शिरकत की। इस दौरान वो व्हाइट ड्रेस में बेहद ग्लैमरस नजर आईं। शुरुआत में शमिता के साथ बिग बॉस में इनकी नहीं बनती थी। लेकिन बाद में दोनों के बीच अच्छी दोस्ती हो गई थी।
712
राजीव अदतिया को शमिता शेट्टी और शिल्पा शेट्टी अपना मुंहबोला भाई मानती हैं। अदाकारा के बर्थ डे पार्टी में राजीव भी शामिल हुए। वो रश्मि देसाई के साथ पैपराजी को पोज देते नजर आए।
812
बिग बॉस में हिंसा करने पर उमर रियाज को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था। वो भी शमिता के बर्थ डे के सेलिब्रेशन में शामिल हुए। इस दौरान वो शमिता और राकेश बापत के साथ पोज देते दिखाई दिए।
912
रश्मि देसाई और उमर रियाज भी एक दूसरे के साथ नजर आएं। हालांकि रश्मि बिग बॉस के फिनाले में बोल चुकी हैं कि उमर और वो सिर्फ दोस्त हैं। उनके बीच प्यार जैसा कुछ नहीं हैं।
1012
बिग बॉस में शमिता का सपोर्ट सिस्टम रही सिंगर नेहा भसीन भी पार्टी में हंगामा करने पहुंची। नेट टॉप और ग्रीन पैंट में वो बेहद ही स्टाइलिश लग रही थीं।
1112
इसके अलावा भी बिग बॉस के सफर में साथ रहे कुछ दोस्तों ने शिरकत की। शमिता शेट्टी बिग बॉस का गेम अपने तरीक से खेली। जिसकी वजह से उनके फैंस की संख्या बढ़ गई।
1212
अब फैंस की नजरे शमिता शेट्टी की शादी पर टिकी है। कब वो अपने प्यार को मुकाम देते हुए राकेश बापत के साथ साथ फेरे लेंगी। शमिता एक इंटरव्यू में बोल चुकी हैं कि उन्हें प्यार पर विश्वास है लेकिन शादी करने से डरती हैं। उन्हें एक ऐसे लड़के की तलाश थी जिनके साथ वो पूरी जिंदगी गुजार सकें। अब देखना है कि वो लड़का राकेश बापत ही हैं या फिर मंजिल कहीं और है।