सैफ गुजरे जमाने की एक्ट्रेस शर्मिला टैगोर के बेटे हैं। सैफ को अपनी मां शर्मिला से बहुत प्यार है। शर्मिला भी अपने बेटे से बहुत प्यार करती हैं। शर्मिला ने एक बार खुद इस बात को स्वीकार किया था कि जितना वक्त उन्होंने अपनी बेटियों सोहा अली खान और सबा अली खान को बचपन में दिया था, उतना वक्त वे सैफ को नहीं दे पाई थीं।