इन फिल्मों में किया काम :शत्रुघ्न सिन्हा ने 1969 में फिल्म 'प्यार ही प्यार' से डेब्यू किया था। हालांकि इस फिल्म में उन्हें क्रेडिट नहीं दिया गया था। इसके बाद उन्होंने खिलौना, मेरे अपने, दोस्त और दुश्मन, रिवाज, बॉम्बे टू गोआ, शरीफ बदमाश, प्यार का रिश्ता, आ गले लग जा, दोस्त, कालीचरण, मुकाबला, काला पत्थर, शान, ज्वालामुखी, दो उस्ताद, तकदीर, इल्जाम, खुदगर्ज, साया, आखिरी बाजी, ताकत, आन, रक्त चरित्र और यमला पगला दीवाना फिर से जैसी फिल्मों में काम किया है।