जब पत्नी को पता चला पति शत्रुघ्न इस एक्ट्रेस के साथ रिलेशन में हैं तो हट गईं थीं उनके रास्ते से
मुंबई. बॉलीवुड एक्टर और पॉलिटिशियन शत्रुघ्न सिन्हा 74 साल के हो गए हैं। 9 दिसंबर, 1945 को पटना में जन्मे शत्रुघ्न सिन्हा ने पटना विज्ञान कॉलेज से ग्रैजुएशन किया है। उन्होंने पुणे की फिल्म इंस्टीट्यूट से पढ़ाई की और उसके बाद एक्टर बनने का सपना लेकर मुंबई पहुंचे। उनकी पर्सनल लाइफ काफी सुर्खियों में रही है। खासकर पूनम चंडीरामणि से शादी और रीना राय से उनके अफेयर बी-टाउन में चर्चा का विषय रहे। वैसे आपको बता दें कि शत्रुघ्न की पत्नी पूनम भी एक्ट्रेस रह चुकी हैं। शत्रुघ्न से शादी के बाद उन्होंने फिल्मों में काम करना छोड़ दिया था। हालांकि, शादी के बाद उन्हें पति से धोखा मिला। क्योंकि शादी के बाद भी उनके पति का एक्ट्रेस रीना राय से लंबा अफेयर चला था।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, शत्रुघ्न और रीना की पहली मुलाकात फिल्म 'मिलाप' के सेट पर हुई थी। 1976 में रिलीज हुई फिल्म 'कालीचरण' के सेट पर उनकी नजदीकियां बढ़ीं और अफेयर शुरू हुआ। एक मैगजीन को दिए इंटरव्यू में शत्रुघ्न ने रीना के साथ अपने अफेयर की बात कबूल की थी। उन्होंने कहा था, "रीना के साथ मेरा रिलेशनशिप पर्सनल रहा है। लोगों का कहना है कि शादी के बाद रीना के लिए मेरी भावनाएं चेंज हो गईं। लेकिन ऐसा नहीं है। मेरा मानना है कि ये और बढ़ गईं। मैं खुद को खुशनसीब मानता हूं कि रीना ने अपनी जिंदगी के 7 साल मुझे दिए।"
शत्रुघ्न ने 9 जुलाई, 1980 को एक्ट्रेस पूनम चंदिरामानी से शादी की थी। लेकिन शादी के बाद भी करीब दो साल तक वे रीना के साथ थे। दिलचस्प बात यह थी कि एक इंटरव्यू में पूनम ने इस बात का खुलासा किया था कि वे अपने पति और रीना के अफेयर के बारे में सब जानती थीं। उन्होंने कहा था, "जब मुझे शत्रु और रीना के अफेयर के बारे में पता चला तो मैं इनके रास्ते से हट गई। लेकिन शत्रु ऐसी लड़की से शादी नहीं करना चाहते थे, जिसपर उन्हें विश्वास नहीं था।"
पूनम अखबारों में रीना और शत्रुघ्न के अफेयर की खबरें पढ़कर दुखी होती थी। उन्होंने शत्रुघ्न को काफी समझाया। शत्रुघ्न के सामने मुश्किल ये थी कि वो प्यार को चुने या शादी। दोनों के घरवालों ने मिलकर शत्रुघ्न को समझाया तब जाकर रीना को छोड़कर पूनम को चुना और रीना को इग्नोर करने लगे।
पहलाज निहलानी ने शत्रुघ्न सिन्हा की बायोग्राफी 'एनीथिंग बट खामोश' में खुलासा है कि रीना ने शत्रुघ्न के सामने एक शर्त रखते हुए 8 दिन का अल्टीमेटम दिया था। निहलानी ने बताया था- "1982 में मैंने रीना को एक फिल्म ऑफर की थी। तब उन्होंने मुझसे कहा कि अपने दोस्त (शत्रुघ्न) से जाकर कहो कि मुझे उनके जवाब का इंतजार है। अगर वे हां करते है तो ही मैं उनके साथ फिल्म करने को तैयार हूं, नहीं तो अगले 8 दिन में शादी कर लूंगी।" निहलानी की मानें तो उन्होंने जब फोन कर यह बात शत्रुघ्न को बताई तो वे फूट-फूटकर रो पड़े। पहलाज ने शत्रु की सलाह दी कि रीना को जाने देने में ही सबकी भलाई है। बाद में रीना ने पाकिस्तानी क्रिकेटर मोहसिन खान से निकाह कर लिया।
रीना राय की मां चाहती थी कि उनकी बेटी शत्रुघ्न सिन्हा की दूसरी पत्नी बनें। एक मैगजीन को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा था, 'मैं भगवान से दुआ करती हूं कि शत्रुघ्न मेरी बेटी को अपनी दूसरी पत्नी की तरह स्वीकारें। वे उनसे प्यार नहीं बल्कि उन्हें बेवकूफ बनाते थे। हालांकि, रीना को लगता था कि यह प्यार है। लेकिन मैंने कहा था कि यह गलती है'।