रीना रॉय को धोखे में रख शत्रुघ्न सिन्हा ने कर ली थी शादी, झटका बर्दाश्त नहीं कर पाई एक्ट्रेस ने दी थी धमकी

मुंबई. शत्रुघ्न सिन्हा (Shatrughan Sinha) और पूनम सिन्हा (Poonam Sinha) की शादी की 41वीं सालगिरह है। कपल ने 9 जुलाई, 1980 को शादी की थी। कपल सालों से एक-दूसरे का साथ निभा रहा है लेकिन शत्रुघ्न सिन्हा अपने प्रोफेशनल के साथ ही पर्सनल लाइफ को लेकर भी काफी चर्चा रहे हैं। पूनम चांदीरमानी से उनकी शादी हो या एक्ट्रेस रीना रॉय (Reena Roy) से अफेयर, दोनों ही मामलों की वजह से शत्रुघ्न सिन्हा काफी सुर्खियों में रहे। वैसे, रीना रॉय से शत्रुघ्न सिन्हा का अफेयर करीब 7 साल तक चला और ये बात उनकी पत्नी पूनम को भी पता चल गई थी क्योंकि शादी के बाद भी वे रीना को चाहते थे। नीचे पढ़े शत्रुघ्न सिन्हा ने कैसे रीना रॉय को धोखे में रखकर पूनम से शादी की थी...

Asianet News Hindi | Published : Jul 9, 2021 8:03 AM IST
17
रीना रॉय को धोखे में रख शत्रुघ्न सिन्हा ने कर ली थी शादी, झटका बर्दाश्त नहीं कर पाई एक्ट्रेस ने दी थी धमकी

1980 को शत्रुघ्न सिन्हा ने एक्ट्रेस पूनम चंदिरामानी से शादी की थी। ये वो दौर था जब शत्रुघ्न का नाम रीना रॉय से जोड़ा जा रहा था। एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था कि रीना से उनका रिश्ता 7 सालों तक चला। दिलचस्प बात यह थी कि एक अन्य इंटरव्यू में शत्रुघ्न की पत्नी पूनम ने इस बात का खुलासा किया था कि वे अपने पति और रीना के अफेयर के बारे में सबकुछ जानती थीं।

27

बता दें कि शत्रुघ्न सिन्हा ने रीना रॉय को धोखे में रखा और पूनम से शादी कर ली थी। बता दें कि एक बार रीना किसी काम के सिलसिले में लंदन गई हुई थीं। तभी शत्रुघ्न ने  पूनम से शादी कर ली। ये खबर सुनकर रीना चौंक गई थीं और तुरंत लंदन से वापस आ गईं। उन्होंने शत्रुघ्न सिन्हा को धमकी दी थी अलग उन्होंने उनसे शादी नहीं की तो वे किसी और से शादी कर लेंगी। और ऐसा ही हुआ। 

37

शत्रुघ्न सिन्हा की किताब एनिथिंग बट खामोश में रीना रॉय और उनके रिलेशनशिप को लेकर बहुत कुछ लिखा है। किताब की लेखक भारती एस प्रधान ने वो वाक्या भी बताया कि जब शत्रुघ्न सिन्हा, रीना रॉय की शादी की बात सुनकर बच्चों की तरह फूट-फूटकर रोए थे।

47

एक मैगजीन को दिए इंटरव्यू में शत्रुघ्न ने अपने और रीना के रिश्ते की बात कबूलते हुए कहा था- रीना के साथ मेरा रिश्ता पर्सनल रहा है। लोग कहते हैं कि शादी के बाद मेरी फीलिंग रीना के लिए बदल गईं। लेकिन मेरी मानें तो यह बढ़ गई थी। मैं भाग्यशाली हूं कि उन्होंने अपनी जिंदगी के 7 साल मुझे दिए।

57

एक इंटरव्यू में शत्रुघ्न सिन्हा की पत्नी पूनम ने कहा था- जब मुझे दोनों के अफेयर का पता चला तो मैं इनके रास्ते से हट गई थी। लेकिन शत्रु ऐसी लड़की से शादी नहीं करना चाहते थे, जिसपर वे विश्वास नहीं करते थे। मैं यह बात जानती थी कि शादी के बाद भी उनका अफेयर चला।

67

पूनम अखबारों में रीना और शत्रुघ्न के अफेयर की खबरें पढ़कर दुखी होती थी। उन्होंने शत्रुघ्न को काफी समझाया। शत्रुघ्न के सामने मुश्किल ये थी कि वो प्यार को चुने या शादी। दोनों के घरवालों ने मिलकर शत्रुघ्न को समझाया तब जाकर रीना को छोड़ उन्होंने पूनम को चुना और रीना को इग्नोर करने लगे।

77

हालांकि, जब रीना रॉय ने क्रिकेटर मोहसिन खान से शादी कर ली तो शत्रुघ्न सिन्हा उनसे पूरी तरह दूर हो गए और अपनी फैमिली पर ध्यान देने लगे। शादी के बाद शत्रुघ्न के दो बेटे लव, कुश और एक बेटी सोनाक्षी हुई। 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos