शहनाज गिल ने इस खूबसूरत साड़ी के साथ डायमंड का नेकलेस पहना है। इसके साथ ही टीयर ड्राप ईयररिंग्स को कैरी किया है। मेकअप को शहनाज ने लाइट रखा है। उन्होंने आईलाइनर, शिमरी पिंक आई शैडो, ब्लश, मस्कारा और ग्लॉसी न्यूड पिंक लिपस्टिक लगाकर इस पूरे लुक को कंप्लीट किया है।