बहरहाल, अगर एक्ट्रेस के वर्कफ्रंट की बात की जाए तो वो फिल्म 'निकम्मा' में दिखाई देंगी। इसमें उनके साथ अभिमन्यु दासानी भी होंगे। उनके खाते में 'हंगामा2' भी है। इस मूवी में उनके साथ परेश रावल और मीजान जाफरी होंगे। बता दें, इन फिल्मों से वो लंबे समय के बाद बॉलीवुड में वापसी कर रही हैं।