शहनाज ने जहां ब्लैक आउटफिट पहन रखा था। वहीं, शिल्पा शेट्टी ने ऑरेज कलर का आउटफिट चुना था। दोनों की अदाएं देखकर कर वहां मौजूद लोग दीवाने हुए जा रहे थे। वहीं शहनाज ने हाई पोनी के साथ ब्लैक बूट्स को पेयर अप किया है। जबकि शिल्पा खुले बालों में गजब की खूबसूरत लग रही थीं।