सर्जरी का सच कभी नहीं छिपाया
फिल्मी सितारों के लिए प्लास्टिक सर्जरी करवाना कोई नई बात नहीं है। यह और बात है कि बहुत कम ही ऐसे कलाकार हैं जिन्होंने कैमरे पर खुलकर कभी यह सच बताया हो। पर शिल्पा के मामले में ऐसा नहीं है। वह खुलकर बता चुकी हैं कि उन्होंने नोज जॉब करवाई है। उनसे जब भी इस बारे में सवाल पूछा गया, उन्होंने साफ-साफ कहा – हां मैंने प्लास्टिक सर्जरी करवाई है, और इसमें गलत क्या है।