PHOTOS: ऊपर से नीचे तक ढके दिखे शिल्पा शेट्टी के पति तो लोगों लिए मजे, एक बोला- कहीं लूटने तो नहीं जा रहा

Published : Apr 21, 2022, 03:58 PM ISTUpdated : Apr 21, 2022, 03:59 PM IST

मुंबई. बॉलीवुड सेलेब्स और उनके घरवाले अक्सर मुंबई एयरपोर्ट पर नजर आते रहते है। कभी कोई कहीं जा रहा होता है तो कोई कहीं से आ रहा होता है। इनकी फोटोज सोशल मीडिया पर भी काफी वायरल  होती है। इसी बीच शिल्पा शेट्टी (Shilpa shetty) के पति राज कुंद्रा (Raj Kundra) एयरपोर्ट पर नजर आए। उनकी फोटोज वायरल हो रही है। दरअसल, सामने आई फोटोज में देखा जा सकता है कि राज कुंद्रा ने खुद को ऊपर से लेकर नीचे तक ढक रखा है। उनका चेहरा तक नहीं दिखाई दे रहा है। उनको इस हालत में देख लोग उनका जमकर मजे ले रहे है। एक तो कमेंट करते हुए लिखा- कहीं लूटने तो नहीं जा रहे। एक अन्य ने लिखा- मुंह दिखाने लायक ही नहीं बचा है ये नमुना। इसी तरह अन्य ने भी कमेंट्स किए। राज इसके पहले भी इसी वजह से ट्रोल हो चुके है। नीचे देखें और कौन-कौन सेलेब्स कहां-कहां नजर आया...

PREV
18
PHOTOS: ऊपर से नीचे तक ढके दिखे शिल्पा शेट्टी के पति तो लोगों लिए मजे, एक बोला- कहीं लूटने तो नहीं जा रहा

एक ने कमेंट करते हुए लिखा- मुंह तो छुपाएगा ही। एक ने सवाल पूछा- आखिर ये अपने आप को इस तरह ढक कर क्यों रखता है। एक बोला- मुंह दिखाने लायक करम कहां है। एक ने राज कुंद्रा को पोर्न स्टार बैटमैन कह दिया। 

28

अदा शर्मा मुंह पर अजीबोगरीब मास्क लगाकर सिटी में घूमती नजर आई। इस दौरान उन्होंने नीले रंग की टी-शर्ट और शॉर्ट पहन रखे थे और उनके बाल खुले थे।

38

विद्या बालन सिटी में स्पॉट हुई। इस दौरान वे बिना मेकअप थी। उन्होंने मास्क लगा रखा था और वे सिर झुकाए चल रही थी। 

48

अक्षय कुमार, गणेश आचार्य के डांसिंग स्टूडियो की ओपनिंग पर पहुंचे। इस दौरान अक्षय वहां मौजूद अपने फैन्स के साथ फोटोज भी क्लिक करवाई।

58

कोरियोग्राफर गणेश आचार्य के डांसिंग स्टूडियो की ओपनिंग पर रोहित शेट्टी पहुंचे। इस दौरान रोहित ने गणेश के साथ पोज भी दिए। 

68

वरुण धवन पत्नी नताशा दलाल के साथ एयरपोर्ट पर नजर आए। कपल ने सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए मास्क पहन रखा था। वरुण जहां हैंडसम नजर आए वहीं, नताशा गुलाबी सूट में दिखी।

78

करिश्मा तन्ना, शाहीर शेख और क्रिश्वर मर्चेंट भी सिटी में स्पॉट हुए। तीनों अलग-अलग लुक में नजर आए। करिश्मा-शाहीर जिम वियर में दिखे तो किश्वर का ग्लैमरस लुक देखने को मिला।

Read more Photos on

Recommended Stories