Published : Dec 10, 2020, 03:52 PM ISTUpdated : Dec 12, 2020, 10:25 AM IST
मुंबई. शिल्पा शेट्टी (shilpa shetty) इन दिनों एक बात को लेकर लाइमलाइट में बनी हुई है। और वो बात है उनका आलीशान रेस्त्रां। हाल ही में शिल्पा ने मुंबई के वर्ली में एक आलीशान रेस्त्रां बनाया है, जिसकी कुछ फोटोज तो फैन्स देख चुके हैं लेकिन एक बार फिर से शिल्पा के इस रेस्त्रां की इनसाइड फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। सामने आई फोटोज में ये रेस्त्रां किसी आलीशान महल से कम नहीं दिखता है। उन्होंने अपने इस रेस्त्रां के इंटीरियर पर काफी मेहनत की है। शिल्पा के वर्ली स्थित इस रेस्त्रां का नाम बैस्टियन है। उनका ये रेस्त्रां 8 हजार स्क्वेयर फीट में फैला है। इसके लिए शिल्पा ने एक अलग इंस्टाग्राम भी बनाया है। यहां लजीज खाने की फोटोज देखकर ही आपके मुंह में पानी आ जाएगा।