सुशांत सिंह राजपूत की 'दिल बेचारा' 2020 में सबसे ज्यादा की गई सर्च, देखें और कौन सी फिल्में रहीं TOP में...

Published : Dec 10, 2020, 01:55 PM ISTUpdated : Dec 10, 2020, 02:00 PM IST

मुंबई. साल 2020 के आखिरी महीने दिसंबर की शुरुआत हो चुकी है। ये साल किसी के लिए भी अच्छा नहीं रहा है। पूरी दुनिया कोरोना महामारी से जूझ रही है। इस साल सभी कारोबार भी ठप्प ही रहे हैं। ऐसे में इंडस्ट्रीज को काफी नुकसान भी उठाना पड़ा। एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री भी इससे अछूती नहीं रही है। इस दौरान फिल्में भी सिनेमाघर बंद होने के कारण रिलीज नहीं हुईं, हालांकि, कुछ को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया। ऐसे में गूगल ने इस साल सबसे सर्च की गई फिल्मों की लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म 'दिल बेचारा' पहले स्थान पर रही है। आइए देखते हैं पूरी लिस्ट... 

PREV
110
सुशांत सिंह राजपूत की 'दिल बेचारा' 2020 में सबसे ज्यादा की गई सर्च, देखें और कौन सी फिल्में रहीं TOP में...

दिल बेचारा 
रिलीज डेट- 24 जुलाई, 2020
पहला स्थान
सुशांत सिंह राजपूत और संजना सांघी की फिल्म 'दिल बेचारा' का डायरेक्शन मुकेश छाबड़ा ने किया है। कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश का ये बतौर डायरेक्टर डेब्यू था। 14 जून को सुशांत के निधन के बाद यह उनकी आखिरी रिलीज थी, जिसे डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज किया गया था। ये हॉलीवुड फिल्म 'द फॉल्ट इन आवर स्टार्स' का हिंदी रीमेक थी। फैंस को इसका बेसब्री से इंतजार था, इसके चलते गूगल पर ये सबसे ज्यादा सर्च की गई। 

210

सूराराय पोट्टरु
दूसरा स्थान 
सूर्या स्टारर तमिल फिल्म 'सूराराय पोट्टरु' इस साल की चर्चित फिल्मों में से एक रही है। इसे अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज किया गया था। फिल्म का डायरेक्शन सुधा कोंगारा ने किया है।

310

'तान्हाजी- द अनसंग वॉरियर'
रिलीज डेट- 10 जनवरी, 2020 
तीसरा स्थान
अजय देवगन और सैफ अली खान स्टारर 'तान्हाजी' इस साल की सबसे सफल फिल्म रही है, जिसने 200 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस किया। फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इसका निर्देशन ओम राउत ने किया था।

410

शकुंतला देवी
रिलीज डेट- 31 जुलाई, 2020
चौथे स्थान
विद्या बालन स्टारर फिल्म 'शकुंतला देवी' महान गणितज्ञ शकुंतला देवी की बायोपिक थी, जिसका डायरेक्शन अनु मेनन ने किया था। 31 जुलाई को फिल्म प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई थी।

510

'गुंजन सक्सेना- द कारगिल गर्ल'
रिलीज डेट- 12 अगस्त, 2020
पांचवा स्थान
पंकज त्रिपाठी और जाह्नवी कपूर अभिनीत फिल्म 'गुंजन सक्सेना- द कारगिल गर्ल' फ्लाइट ऑफिसर गुंजन सक्सेना की बायोपिक थी, जिसका डायरेक्शन शरण शर्मा ने किया था। नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई ये फिल्म भारतीय वायु सेना द्वारा आपत्ति जताए जाने के कारण विवादों में रही थी।

610

लक्ष्मी
रिलीज डेट-9 नवंबर, 2020
छठा स्थान
अक्षय कुमार और कियारा आडवाणी स्टारर फिल्म 'लक्ष्मी' इस साल की बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक थी। तमिल फिल्म 'कंचना 2' की इस रीमेक का डायरेक्शन राघव लॉरेंस ने किया था। फिल्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज की गई थी।

710

सड़क 2
रिलीज डेट- 28 अगस्त, 2020
सातवां स्थान
आलिया भट्ट, आदित्य रॉय कपूर और संजय दत्त स्टारर फिल्म 'सड़क 2' से महेश भट्ट निर्देशन में फिर से लौटे। फिल्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज हुई, मगर सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद सोशल मीडिया में नेपोटिज्म का मुद्दा उछलने से इस मूवी को जमकर निशाना बनाया गया था।

810

बागी 3
रिलीज डेट- 5 मार्च, 2020
आठवां स्थान
टाइगर श्रॉफ और दिशा पाटनी की फिल्म 'बागी 3' का डायरेक्शन अहमद खान ने किया था। कोरोना वायरस पैनडेमिक की वजह से सिनेमाघरों की तालाबंदी के ठीक पहले फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी।

910

एक्सट्रैक्शन
रिलीज डेट- 24 अप्रैल, 2020
नवां स्थान
नेटफ्लिक्स की ऐक्शन-थ्रिलर फिल्म 'एक्सट्रैक्शन' में क्रिस हेम्सवर्थ और रणदीप हुड्डा ने लीड रोल्स निभाए थे। ये लिस्ट में नवें स्थान पर है। 

1010

गुलाबो सिताबो
रिलीज डेट- 17 अप्रैल, 2020
दसवां स्थान 
अमिताभ बच्चन और आयुष्मान खुराना की फिल्म सिनेमाघर बंदी होने की वजह से अमेजन प्राइम पर रिलीज की गई थी। शूजित सरकार द्वारा निर्देशित ये फिल्म इस साल की बहुप्रतीक्षित फिल्मों में शामिल थी।

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories