सफेद बाल, सफेद दाढ़ी और फूले हुए गालों के साथ दिखे 53 साल के अक्षय कुमार, वायरल हो रहा नया लुक

Published : Dec 10, 2020, 12:59 PM ISTUpdated : Dec 14, 2020, 10:40 AM IST

मुंबई. लॉकडाउन (lockdown) और कोरोना (corona) महामारी के चलते इस साल कई सारे प्रमोशनल इवेंट, फिल्म शूटिंग, फिल्म रिलीज, कॉन्सर्ट और प्रोग्राम रद्द कर दिए गए हैं। इस मुश्किल समय में बॉलीवुड सेलेब्स ने सोशल मीडिया के जरिए ही फैंस का जमकर मनोरंजन किया है। इनमें से कई सेलेब्स ऐसे भी हैं जिन्होंने अपने सोशल मीडिया फैन-बेस का इस्तेमाल कर कोविड 19 वॉरियर और सरकार के लिए फंड रेज करवाने में भी योगदान दिया। हाल ही में फोर्ब्स द्वारा सबसे ज्यादा इन्फ्लूएंशल डिजिटल स्टार्स की एक लिस्ट जारी कर दी गई है जिसमें बॉलीवुड के कई सेलेब्स शामिल हैं। फोर्ब्स की लिस्ट में अक्षय कुमार (akshay kumar ) बॉलीवुड के दूसरे सबसे ज्यादा इन्फ्लूएंशल स्टार है। उन्होंने कोविड 19 रिलीफ फंड में 4 मिलियन डॉलर का योगदान देने के साथ आई फॉर इंडिया फंड-रेजिंग कॉन्सर्ट में हिस्सा लिया था। इस कॉन्सर्ट से 520 मिलियन रुपए का फंड इकट्ठा किया गया था। इसके अलावा अक्षय बॉलीवुड के सबसे ज्यादा कमाई करने वाले एक्टर भी हैं।

PREV
19
सफेद बाल, सफेद दाढ़ी और फूले हुए गालों के साथ दिखे 53 साल के अक्षय कुमार, वायरल हो रहा नया लुक

अक्षय कुमार की एक फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही, जिसमें उनके एकदम नया लुक देखने को मिल रहा है। सामने आई फोटो में उनकी सफेद दाढ़ी, सफेज बाल और फूले हुए गाल दिख रहे हैं। उनके चेहरे पर मुस्कान भी है। ये लुक किसी फिल्म से जुड़ा है, जिसका खुलासा अभी नहीं हुआ है।

29

बता दें कि अक्षय कुमार ने साजिद नाडियाडवाला के साथ मिलकर फैन्स को सरप्राइज देने के लिए एक बड़े बजट वाली फिल्म लेकर आने वाले हैं। यह फिल्म हाउसफुल 5 (housefull 5) है जिसकी स्टार कास्ट भी तय की जा चुकी है। पिछले साल हाउसफुल 4 ने बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ की कमाई की थी। इसे देखते हुए साजिद हाउसफुल 5 लेकर आ रहे हैं। 

39

करीबी सोर्स ने बताया कि हाउसफुल 5 में दीपिका पादुकोण, कृति सैनन, जॉन अब्राहम, अभिषेक बच्चन, जैकलीन फर्नांडिस समेत कई बड़े सितारे एक साथ नजर आएंगे। इस फिल्म को और भी बड़े स्केल पर बनाया जाएगा। आइडिया तय किया जा चुका है और लॉक भी हो चुका है। कास्ट से भी बात की जा चुकी है।
 

49

अक्षय अपने करियर के शुरुआती दिनों में थाईलैंड गए वहां उन्होंने खर्चा निकालने के लिए शेफ और वेटर की भी नौकरी की। वहीं पर उन्होंने मार्शल आर्ट के गुर भी सीखे थे। 
 

59

बता दें कि 1991 में आई 'सौगंध' उनकी पहली फिल्म थी, जो सुपरफ्लॉप रही थी। हालांकि, उन्होंने अपनी मेहनत से बॉलीवुड में ऊंचा मुकाम हासिल किया। इसके बाद 1992 में आई फिल्म खिलाड़ी ने रातोंरात स्टार बना दिया। इसके बाद उन्होंने कभी मुड़कर नहीं देखा।

69

29 साल के फिल्मी करियर में अक्षय ने कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया। हिट फिल्मों के साथ ही उन्होंने कई फ्लॉप फिल्में दी। अक्षय सिर्फ फिल्मों से ही नहीं बल्कि ब्रांड्स में भी तगड़ी कमाई करते हैं। वे एक ब्रांड के विज्ञापन के लिए करीब 6 से 7 करोड़ रुपए फीस लेते हैं।

79

रिपोर्ट्स की मानें तो अक्षय एक फिल्म के लिए करीब 120 करोड़ रुपए फीस लेते हैं। किसी फिल्म के लिए फीस के अलावा वे उस फिल्म की कमाई में से शेयर के तौर पर भी एक बड़ी रकम लेते हैं। वे साल में चार और कभी-कभी 5 फिल्में करते हैं।

89

फिल्मों के अलावा अक्षय कुमार रियलिटी शो भी होस्ट करते हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्होंने करीब 300 करोड़ रुपए का पर्सनल इन्वेस्टमेंट किया हुआ है। उन्होंने 2008 में हरि ओम एंटरटेनमेंट कंपनी नाम से अपने प्रोडक्शन हाउस की भी शुरुआत की थी। इसके बाद 2012 में उन्होंने ग्रेजिंग गोट पिक्टर्स नाम से एक दूसरी प्रोडक्शन कंपनी शुरू की। वे वर्ल्ड कबड्डी लीग में 'खालसा वॉरियर्स' के मालिक भी हैं।
 

99

वर्कफ्रंट की बात करें तो अक्षय की अपकमिंग फिल्म सूर्यवंशी, बेल बॉटम, बच्चन पांडे, अतरंगी रे, रक्षा बंधन, राम सेतु, हेरा फेरी 3, हाउसफुल 5 है। इन दिनों अक्षय अतरंगी रे की शूटिंग कर रहे हैं।

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories