बता दें कि शिल्पा ने अगस्त में बेटी समीशा की पहली गणेश पूजा के लिए एक स्पेशल ड्रेस तैयार करवाई थी, जो हूबहू उनके ऑउटफिट से मिलती-जुलती थी। इतना ही नहीं शिल्पा की ड्रेस उनके बेटे वियान राज कुंद्रा से भी मैच कर रही थी। गणेश पूजा से एक दिन पहले शिल्पा ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक के बाद एक तीन वीडियो शेयर किए, जिसमें वो डिज़ाइनर पुनीत बलाना द्वारा भेजे गए आउटफिट्स को दिखा रही थीं।