जब शिल्पा शेट्टी की गोद में दिखा बच्चा तो लोगों ने पूछा 'ये किसका बच्चा है?

मुंबई. बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी की एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इसमें वो किसी बच्चे को गोद में लिए नजर आ रही हैं। शिल्पा की गोद में ये बच्चा बेहद क्यूट दिख रहा है। इस बच्चे को देख सोशल मीडिया यूजर्स एक्ट्रेस से तमाम तरह के सवाल पूछ रहे हैं। एक ने लिखा,'ये किसका बच्चा है?' बता दें, शिल्पा शेट्टी इसी साल फरवरी में सरोगेसी की मदद से दूसरे बच्चे की मां बनी थीं। बच्चे को देख ऐसा था एक्ट्रेस का रिएक्शन...

Asianet News Hindi | Published : Oct 22, 2020 3:25 PM / Updated: Oct 24 2020, 04:05 PM IST
15
जब शिल्पा शेट्टी की गोद में दिखा बच्चा तो लोगों ने पूछा 'ये किसका बच्चा है?

बच्चे को देख शिल्पा शेट्टी का जबरदस्त रिएक्शन देखने के लिए मिल रहा है। वो बच्चे को मुंह खोलकर लाड कर रही हैं और वहीं बच्चा भी उनकी ओर देख मुस्कुरा रहा है। 

25

शिल्पा और राज कुंद्रा के घर बेटी ने इस साल फरवरी में जन्म लिया था। सरोगेसी से मां बनीं शिल्पा शेट्टी ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि उन्होंने और उनके पति राज ने 2009 में शादी की और 2012 में बेटे वियान राज कुंद्रा का स्वागत किया। उन्होंने इसके लिए पहले से तैयारी कर ली थी।

35

शिल्पा शेट्टी ने बताया था कि वो पिछले 5 सालों से दूसरे बच्चे की कोशिश कर रहे थे। उन्होंने 'निकम्मा' फिल्म साइन कर ली थी और 'हंगामा' के लिए अपनी तारीखें फाइनल कर ली थीं। जब उन्हें खबर मिली कि फरवरी में, वो फिर से माता-पिता बनने जा रही हैं। उन्होंने पूरे महीने लगकर अपने वर्क शेड्यूल को जल्दी-जल्दी खत्म कर लिया था। 

45

शिल्पा ने आगे कहा था कि उनकी शानदार टीम और मैनेजर की बदौलत सब कुछ इतने बेहतर तरीके से हो पाया था। फरवरी में लंबी छुट्टी लेने से पहले, उन्होंने उन्हें अपना ज्यादातर काम पूरा करने में मदद की। 

55

ऐसे में शिल्पा शेट्टी को बच्चे को गोद में लिए देख लोगों को लग रहा है कि उन्होंने अपनी बेटी को गोद में लिया हुआ है, लेकिन ये उनकी बेटी नहीं है। बल्कि एक्ट्रेस किसी बेबी प्रोडक्ट का ऐड शूट कर रही हैं। उसी के लिए इस बच्चे को उन्होंने हाथ में लिया हुआ है।  

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos