बेटी को गोद में लेकर ये किस पर चिल्लाती नजर आई शिल्पा शेट्टी, पति-बेटे के साथ यहां हुई स्पॉट

मुंबई. कोरोना काल में भी आमजनों की तरह ही बॉलीवुड सेलेब्स भी घरों से बाहर निकलने लगे हैं। कई सेलेब्स नए साल का जश्न अपने-अपने अंदाज में मनाया। कोई देश में ही रहा तो किसी ने विदेश में जाकर न्यू ईयर सेलिब्रेट किया। वहीं, शिल्पा शेट्टी (shilpa shetty) भी परिवार के साथ गोवा में वेकेशन एन्जॉय कर मुंबई लौट आई है। शिल्पा को मुंबई के कालीन एयरपोर्ट पर देखा गया। इस दौरान उनके पति राज कुंद्रा, बेटा विआन भी थे। शिल्पा ने अपनी 11 महीने की बेटी समीशा को गोद में ले रखा और वे किसी पर जोर-जोर से चिल्लाती नजर आ रही थी। दरअसल, वे कैमरामैन को देखकर कुछ कहने की कोशिश कर रही थी उनकी कई सारी फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

Asianet News Hindi | Published : Jan 4, 2021 1:42 PM IST / Updated: Jan 06 2021, 11:07 AM IST
17
बेटी को गोद में लेकर ये किस पर चिल्लाती नजर आई शिल्पा शेट्टी, पति-बेटे के साथ यहां हुई स्पॉट

बता दें कि शिल्पा परिवार के साथ न्यू ईयर मनाने गोवा गई थी। उन्होंने वेकेशन एन्जॉय करते लगातार सोशल मीडिया पर फोटोज और वीडियोज शेयर किए थे। हाल ही में उनकी एक फोटो वायरल हुई थी, जिसमें वे  पति राज कुंद्रा के साथ रोमांटिक पोज देती नजर आई थी। 

27

शिल्पा शेट्टी ने एयरपोर्ट से बाहर आने के बाद फैमिली के साथ कैमरामैन को पोज दिए। उनके साथ पति राज कुंद्रा और बेटा विआन थे। शिल्पा ने बेटी को गोद में ले रखा था।

37

फोटोग्राफर्स को पोज देते समय शिल्पा शेट्टी का बेटा विआन मस्ती के मूड में नजर आया। सभी ने सेफ्टी के लिए चेहरे पर मास्क लगा रखा था।

47

फैमिली के साथ पोज देते समय शिल्पा अपने दोनों बच्चों का खासतौर पर ध्यान रखे हुए थी। हालांकि, मम्मी की गोद समीशा कैमरा की तरफ देखने के बजाए यहां-वहां देख रही थी। 

57

कैमरामैन को पोज देने के बाद शिल्पा अपना लगेज देखने में बिजी हो गई। हालांकि, उनका बेटा विआन कैमरामैन को पोज ही देता रहा।

67

गोवा वेकेशन पर शिल्पा की छोटी बहन शमिता शेट्टी, सास-ससुर भी गए थे। एयरपोर्ट से बाहर आने के बाद शमिता बहन के सास-ससुर का खास ध्यान रख रही थी। 

77

शिल्पा शेट्टी की मम्मी सुनंदा भी इस मौके पर नजर आई। सुनंदा ने भी बेटी शमिता के साथ मिलकर फोटोग्राफर्स को पोज दिए। शमिता जहां सफेद रंग की ड्रेस में दिखी, वहीं उनकी मम्मी ने पीले रंग का सूट पहन रखा था। 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos