पति राज के कंधे पर सिर रखकर शिल्पा शेट्टी ने दी शादी की सालगिरह की बधाई, बिना मेकअप आई नजर

मुंबई. शिल्पा शेट्टी (shilpa shetty) और राज कुंद्रा (raj kundra) अपनी शादी की 11वीं सालगिरह मना रहे हैं। शिल्पा ने बिजनेसमैन राज कुंद्रा से 22 नवंबर, 2009 को शादी की थी। शिल्पा ने कुछ घंटे पहले ही अपने इंस्टाग्राम पर पति के साथ वाली फोटो शेयर शादी की सालगिरह की बधाई दी। फोटो में शिल्पा पति के कंधे पर सिर टिकाए नजर आ रही है। शिल्पा बिना मेकअप और स्माइल करते दिख रही है। उनके बाल खुले है और उन्होंने सफेद रंग की टी-शर्ट पहन रखी है। शिल्पा ने फोटो शेयर कर लिखा- प्यार में कोई फिल्टर नहीं, यह असली सौदा। जब हम आज 11 साल पूरे कर रहे हैं, तब भी मेरे पास केवल आपके लिए आंखें हैं (और आप पर) जो कभी नहीं बदलती हैं.. क्या था..अभी भी है! वाह! 11 साल और गिनती नहीं! हैप्पी एनिवर्सरी, मेरी कुकी। दोनों का एक बेटा विआन और बेटी समीशा है।
 

Asianet News Hindi | Published : Nov 22, 2020 11:14 AM / Updated: Nov 24 2020, 10:39 AM IST
18
पति राज के कंधे पर सिर रखकर शिल्पा शेट्टी ने दी शादी की सालगिरह की बधाई, बिना मेकअप आई नजर

बता दें कि जब शिल्पा और राज की सगाई हुई थी तो राज ने शिल्पा को 3 करोड़ रुपए की अंगूठी पहनाई थी। शिल्पा ने शादी में तकरीबन 50 लाख रुपए का लहंगा पहना था। शिल्पा की ये पहली शादी और राज कुंद्रा की दूसरी शादी थी। राज ने शिल्पा से पहले 2003 में कविता से शादी की थी। हालांकि, बाद में दोनों का तलाक हो गया था।

28

शिल्पा और राज की मुलाकात लंदन में हुई थी। लंदन में जहां शिल्पा रियलिटी शो बिग ब्रदर (2007) जीतने के बाद पॉपुलर हुईं, वहीं राज भी बिजनेस की दुनिया में फेमस थे। दोनों की मुलाकात शिल्पा के परफ्यूम ब्रांड एस-2 के प्रमोशन के दौरान हुई। राज ने शिल्पा के परफ्यूम ब्रांड को प्रमोट करने में मदद की।

38

शिल्पा शेट्टी ने 10th क्लास पास करने के बाद मॉडलिंग में करियर बनाने की सोची। उन्होंने इस दौरान कुछ कमर्शियल ऐड में भी काम किया। 

48

शिल्पा को 1992 में फिल्म 'गाता रहे मेरे दिल' साइन की थी और फिल्म की शूटिंग भी शुरू कर दी थी। लेकिन किसी कारण से फिल्म रिलीज ही नहीं हो पाई। 1993 में उनकी फिल्म 'बाजीगर' रिलीज हुई थी, जिसमें शाहरुख खान और काजोल उनके साथ लीड रोल में थे। 

58

शिल्पा ने 'आग' (1994), 'हथकड़ी' (1995), 'हिम्मत' (1996), 'औजार' (1997), 'धड़कन' (2000), 'रिश्ते' (2002), 'दस' (2005), 'लाइफ इन मेट्रो' (2007) सहित अन्य फिल्मों में काम किया है। वे आखिरी बार 2007 में आई फिल्म 'अपने' में नजर आईं थी। उन्होंने 2014 में एक फिल्म 'ढिश्कियाऊं' प्रोड्यूसर की थी, जो सुपरफ्लॉप रही थी। 

68

राज ने शिल्पा को वेडिंग एनिवर्सरी पर दुबई के बुर्ज खलीफा में एक अपार्टमेंट गिफ्ट किया था, जिसकी कीमत करीब 50 करोड़ रुपए थी। ये अपार्टमेंट शिल्पा को तीसरी वेंडिग एनिवर्सरी पर गिफ्ट किया था।

78

शिल्पा को मुंबई में एक सी-फेसिंग विला भी गिफ्ट में मिला है। इस विला का नाम किनारा है। शिल्पा फैमिली के साथ यहीं रहती हैं। राज ने 2012 में नोएडा की सुपरनोवा बिल्डिंग में एक 3000 स्क्वेयर फिट का फ्लैट लिया था, जिसे उन्होंने वाइफ शिल्पा को गिफ्ट किया।

88

शिल्पा शेट्टी अपनी 10 महीने की बेटी समीशा के साथ हाल ही में नजर आई थी। यह पहली बार था जब शिल्पा की बेटी का चेहरा सबके सामने आई।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos