शिल्पा शेट्टी ने ननद को किया बर्थडे विश, 2 बेटियों की मां है राज कुंद्रा की बहन, इनसे की दूसरी शादी

मुंबई. शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) ने अपनी ननद रीना कुंद्रा (Reena Kundra) को बर्थडे विश करते हुए सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर की है। इसके साथ ही उन्होंने एक नोट भी लिखा है। रीना ने 6 जून को अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया। वहीं, भाभी शिल्पा ने उन्हें विश करते हुए इंस्टाग्राम पर लिखा- हैप्पी बर्थडे मेरी प्यारी रीन्स। बहुत आभारी हूं, क्योंकि मेरे पास एक दोस्त, विश्वासपात्र और ननद है। आपको प्यार, खुशियां और स्वास्थ्य मिले। मैंने आपको लंबे समय से नहीं देखा है। मैं आपको बड़ा बर्थडे हग भेज रही हूं। शिल्पा ने जो फोटो शेयर की है उसमें वे रीना साथ एक बेंच पर बैठकर पोज दे रही हैं। शिल्पा ने लाइट ब्लू शर्ट के ऊपर डार्क ब्लू स्वेटर पहना हुआ है और इसके साथ जींस और ब्राउन बूट्स कैरी किए है। वहीं, रीना ब्लैक शॉर्ट ड्रेस और स्किनी सॉक्स में नजर आ रही हैं। 

Asianet News Hindi | Published : Jun 7, 2021 8:20 AM IST
18
शिल्पा शेट्टी ने ननद को किया बर्थडे विश, 2 बेटियों की मां है राज कुंद्रा की बहन, इनसे की दूसरी शादी

भाभी शिल्पा के अलावा भाई राज कुंद्रा ने भी रीना को बर्थडे विश किया। राज ने बहन के साथ वाली फोटो शयर कर लिखा-जन्मदिन मुबारक हो मेरी पागल, मेहनती और जीवन से भरपूर बहन रीना कुंद्रा। आशा है आपका ये दिन और साल अद्भुत होगा।

28

बता दें कि शिल्पा की दो छोटी ननद हैं, जिनका नाम रीना और रेणु है। रीना ने 2019 में दूसरी शादी की थी। रीना तलाकशुदा है और उनकी दो बेटियां भी हैं। वैसे, खूबसूरती के मामले में रीना भाभी शिल्पा शेट्टी को टक्कर देती हैं। रीना की भाभी शिल्पा के साथ भी बेहतरीन ट्यूनिंग है। 

38

ननद रीना की शादी में भाभी शिल्पा ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया था। शिल्पा ने ननद की संगीत सेरेमनी में भी पति राज कुंद्रा के साथ जमकर डांस किया था। 

48

बता दें कि शिल्पा की ननद की ये दूसरी शादी थी। वहीं, जिस शख्स के साथ रीना ने शादी की थी वो भी तलाकशुदा ही है। दोनों ही के पहली शादी से 2-2 बच्चे हैं।

58

शिल्पा ने ननद को दोबारा जिंदगी की नई शुरुआत करने के लिए बधाई दी थी और इंस्टाग्राम पर फोटोज शेयर कर लंबी चौड़ी पोस्ट लिखकर ननद और ननदोई का स्वागत किया था।

68

शिल्पा ने ननद के लिए लिखा था- मेरी बहन रीना को ढेर सारी बधाई, सिर्फ शादी के लिए नहीं बल्कि एक साहस भरा कदम उठाने के लिए। आपने जिंदगी का जिस तरह से सामना किया, आगे भी आप इसी तरह से खड़ी रहे। आपने सिंगल पेरेंट्स का पर्ज जिस तरह से निभाया उसे देखकर खुशी होती है। आपने तनाव, बलिदान और आंसू के बीच दोनों बच्चों की परवरिश की। दोगुनी भूमिका निभाई लेकिन कभी सिर नहीं झुकाया। आप सम्मान और प्यार की डबल हकदार हैं।

78

शिल्पा ने आगे लिखा था- आपकी शक्ति और भरोसा देखकर मुझे भी प्रेरणा मिलती है। आपको देखकर मुझे खुद में विश्वास पैदा होता है। आप उन सभी लोगों के लिए प्रेरणा है, जो सोचते हैं कि एक असफल शादी और बच्चों के साथ जिंदगी को आगे नहीं बढ़ाया जा सकता। प्यार कभी भी, कहीं भी हो सकता है .. अगर आप विश्वास रखते हैं। परिवार में आपका स्वागत है अंशुल और गुडलक। अब आप हम दो और हमारे चार के साथ नई जिंदगी शुरू कर रहे हैं।

88

शिल्पा की ननद की दोनों बेटियां भी बेहद खूबसूरत है। अपनी मामी के साथ भी दोनों की बेहतरीन बॉन्डिंग है।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos