दोबारा शादी कर रहा Shraddha Kapoor का भाई, हल्दी सेरेमनी में मस्ती के मूड में दिखे दूल्हा-दुल्हन

मुंबई. श्रद्धा कपूर (shraddha kapoor) का कजिन भाई और गुजरे जमाने की एक्ट्रेस रही पद्मिनी कोल्हापूरे (padmini kolhapure) के बेटा प्रियांक शर्मा (priyaank sharma) दोबारा शादी करने जा रहे हैं। शादी के फंक्शन मालदीव में आयोजित किए जा रहे हैं। बीती शाम प्रियांक की हल्दी सेरेमनी का आयोजन किया गया। बता दें कि प्रियंका शर्मा ने 4 फरवरी को फिल्म निर्माता करीम मोरानी की बेटी शजा मोरानी (shaza morani) से कोर्ट मैरिज की थी। अब कपल दोबारा हिन्दू रीति-रिवाज से शादी करने जा रहा है। कपल की हल्दी सेरेमनी की फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। फोटोज में श्रद्धा अपने भाई प्रियांक और भाभी शजा को हल्दी लगाती नजर आ रही है। हल्दी सेरेमनी के दौरान जहां श्रद्धा बेहद एक्साइटेड नजर आई वहीं दूल्हा-दुल्हन भी मस्ती के मूड में दिखे। बता दें कि श्रद्धा के साथ उनके ब्वॉयफ्रेंड रोहन श्रेष्ठा फंक्शन अटेंड करने पहुंचे है।

Asianet News Hindi | Published : Mar 2, 2021 11:27 AM / Updated: Mar 02 2021, 02:33 PM IST
19
दोबारा शादी कर रहा Shraddha Kapoor का भाई, हल्दी सेरेमनी में मस्ती के मूड में दिखे दूल्हा-दुल्हन

बता दें कि पद्मिनी कोल्हापूरे के बेटे प्रियांक शर्मा की शादी के सारे फंक्शन इस बार मालदीव में ही होंगे। दूल्हा-दुल्हन का पूरा परिवार और रिश्तेदार शादी अटेंड करने मालदीव पहुंच चुके हैं। 

29

प्रियांक और शजा एक-दूसरे को लगभग 10 साल से जानते हैं। हालांकि, इस कपल के कोरोना महामारी के कारण अपने हनीमून डेस्टिनेशन को फाइनल करना बाकी है।

39

प्रियांक हिंदू जबकि शजा मुस्लिम हैं। ऐसे में प्रियांक और शजा की शादी 3 बार होगी। दोनों कोर्ट मैरिज कर चुके है और अब हिंदू-रीति-रिवाज से शादी हो रही है। ऐसे में दोनों ही परिवारों में काफी एक्साइटमेंट बना हुआ है।

49

बेटे प्रियांक को हल्दी लगाती मां पद्मिनी कोल्हापूरे। साथ में हाथों में थाली लिए खड़ी श्रद्धा कपूर।

59

हल्दी सेरेमनी में दूल्हा-दुल्हन दोनों की फैमिली, फ्रेंड्स और रिलेटिव्स शामिल हुए है। सभी बेहद एक्साइटेड नजर आए।

69
79

भाई की हल्दी सेरेमनी में श्रद्धा कपूर काफी खुश नजर आई। इस मौके उन्होंने लाइट ब्लू कलर का फ्लावरिश लहंगा कैरी कर रखा था। उन्होंने बेहद लाइट मेकअप किया था और बालों को टाइट बांध रखा था।

89

भाई की हल्दी सेरेमनी में श्रद्धा कपूर जमकर मस्ती की। वहीं, भाई और भाई को हल्दी भी लगाई।

99

फ्रेंड्स के साथ मालदीव के बीच किनारे रिश्तेदारों के साथ पोज देती श्रद्धा कपूर। उन्होंने एक वीडियो भी अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos