बचपन में बेहद क्यूट और शरारती थी शक्ति कपूर की बेटी, इस बात को लेकर रहती थी एक्साइटेड
मुंबई. श्रद्धा कपूर 33 साल की हो गई हैं। 3 मार्च, 1987 को उनका जन्म मुंबई, महाराष्ट्र में हुआ था। वे एक्टर शक्ति कपूर और शिवांगी कपूर की बेटी हैं। श्रद्धाने अपनी स्कूलिंग जमनाबाई नरसी स्कूल और अमेरिकन स्कूल ऑफ बॉम्बे से की है। आपको बता दें कि श्रद्धा ने फिल्मों में आने के लिए बीच में ही पढ़ाई छोड़ दी थी। बता दें कि श्रद्धा ने अपना बर्थडे डिसेबल बच्चों और बुजुर्गों के साथ मनाया।
Asianet News Hindi | Published : Mar 3, 2020 7:13 AM IST / Updated: Mar 06 2020, 10:09 AM IST
आपको बता दें कि श्रद्धा बचपन में बेहद क्यूट और शरारती थी। इतना ही नहीं वे अपने बर्थडे सेलिब्रेशन को लेकर बहुत ज्यादा एक्साइटेड रहती थी। श्रद्धा अपने पापा शक्ति कपूर के बेहद करीब है। शक्ति भी अपनी बेटी बहुत ज्यादा लाड करते हैं।
श्रद्धा शुरुआत से ही एक्ट्रेस बनना चाहती थीं। ग्रैजुएशन के लिए उन्होंने बोस्टन यूनिवर्सिटी में एडमिशन लिया था, लेकिन इसी बीच प्रोड्यूसर अंबिका हिंदुजा द्वारा उन्हें फिल्म 'तीन पत्ती' में साइन कर लिया और श्रद्धा ने पढ़ाई बीच में ही छोड़ दी।
बता दें कि 'तीन पत्ती' में उन्होंने एक कॉलेज गर्ल का किरदार निभाया था। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन, आर माधवन और बेन किंग्सले भी अहम भूमिका में थे।
श्रद्धा कपूर ने 'तीन पत्ती' के बाद डायरेक्टर पुनीत मल्होत्रा की फिल्म, 'लव का द एंड' की, लेकिन उन्हें असली पहचान मोहित सूरी के निर्देशन में बनी फिल्म 'आशिकी 2' से मिली।
एक्ट्रेस होने के साथ ही श्रद्धा कपूर सिंगर भी हैं। श्रद्धा लाइव परफॉर्मेंस के साथ ही फैशन शोज भी अटेंड करती हैं। कुछ साल पहले श्रद्धा ने अमेजॉन के साथ मिलकर अपनी एक्सक्लूसिव फैशन लाइन 'इमारा' भी लॉन्च की है।
श्रद्धा के पापा शक्ति कपूर ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि वे अपनी बेटी के लिए स्पेशल बर्थडे प्लान कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि बेटी के पास सबकुछ है इसलिए वे उसके साथ हॉलिडे पर जाने की प्लानिंग कर रहे हैं। ऐसा करके वे बेटी के बर्थडे को स्पेशल बनाना चाहते हैं।
ये तो सभी जानते हैं कि श्रद्धा के पापा शक्ति कपूर फिल्मों के मशहूर विलेन है। उन्होंने कई फिल्मों में कॉमेडी भी की है।
कम ही लोग जानते हैं कि श्रद्धा के पापा ही नहीं बल्कि मम्मी शिवांगी कोल्हापुरे भी एक्ट्रेस रह चुकी है।
शिवांगी ने कुछ ही फिल्मों में काम करने के बाद शक्ति कपूर से शादी कर ली थी और एक्टिंग करियर को अलविदा कह दिया था।