श्रद्धा कपूर बोस्टन यूनिवर्सिटी में 1 साल पढ़ाई करके इंडिया में छुट्टी बिताने के लिए आई थी, उन्हीं दिनों तीन पत्ती फिल्म के प्रड्यूसर अंबिका हिंदुजा ने उनकी फोटो फेसबुक प्रोफाइल देखी। उन्हें लगा कि श्रद्धा इस फिल्म में होनी चाहिए। फिर उन्होंने श्रद्धा को बुलाया और ऑडिशन लिया। हालांकि, फिल्म फ्लॉप हो गई थी।