श्रुति हासन की तब और अब की फोटोज देखकर कहा जा सकता है कि उनके फेसकट में काफी चेंज आया है, खासकर नाक के शेप को लेकर। उनके चेंज लुक को देखकर फैन्स कमेंट्स भी कर रहे हैं। एक ने सवाल कर पूछा- क्या ये आप है, मैं शॉक्ड हूं। एक ने कहा- आपका चेहरा एकदम बदल गया है।