'ये मेरी जिंदगी है, हां मैंने कराई है प्लास्टिक सर्जरी', एक्ट्रेस ने बंद की ट्रोलर्स की बोलती
मुंबई। साउथ से बॉलीवुड तक अपना लोहा मनवा चुके एक्टर कमल हासन की बेटी श्रुति हासन ने बॉडी शेमिंग को लेकर ट्रोलर्स को मुंहतोड़ जवाब दिया है। श्रुति ने हाल ही में अपनी एक फोटो शेयर की और प्लास्टिक सर्जरी को लेकर बात की थी, जिसके बाद उन्हें सोशल मीडिया यूजर्स द्वारा ट्रोल किया जाने लगा था। अब एक्ट्रेस ने उन्ही को जवाब देकर उनकी बोलती बंद कर दी।
श्रुति हासन ने पर्सनल इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी दो फोटोज का एक कोलाज शेयर किया। इसे शेयर करने के साथ ही एक्ट्रेस ने लिखा कि उन्हें लोगों की राय की राय की कोई जरूरत नहीं पड़ती है, लेकिन बार-बार मोटे पतले कहने वाले कमेंट्स को नजरअंदाज करना नामुमकिन है।
28
एक्ट्रेस आगे लिखती है कि ये दोनों फोटोज तीन दिन पहले क्लिक की गई थी। वो इस बात से श्योर हैं कि उनकी हालत को ऐसी महिलाएं हैं जो समझ सकती हैं। श्रुति कहती हैं कि कभी-कभी ऐसा होता है कि वो मेंटली और फिजिकली अपने हार्मोन्स की दया पर होती हैं और समय के साथ ही इनके साथ अपना रिलेशन मजबूत बनाने की कोशिश करती हैं।
38
श्रुति पोस्ट में इस बात को कबूलती हैं कि उन्होंने प्लास्टिक सर्जरी कराई और लिखती हैं कि ये उनकी जिंदगी है। सर्जरी की बात कबूलने पर एक्ट्रेस कहती हैं कि उन्हें इससे कोई शर्म नहीं आती और ना ही वो इसे प्रमोट कर रही हैं और ना ही इसके खिलाफ हैं। श्रुति कहती हैं कि ये उनकी जिंदगी का वो हिस्सा है, जिसे उन्होंने अपने लिए चुना है।
Related Articles
48
श्रुति लोगों से गुजारिश करती हैं कि सबसे बड़ा एहसान जो खुद पर और दूसरों पर किए जा सकते हैं, वो ये कि सभी को अपने दिमाग और शरीर के साथ हुए बदलाव को अपनाना सीखना चाहिए। प्यार बाटों और शांति से रहें। एक्ट्रेस कहती हैं कि वो हर दिन प्यार करना सीख रही हैं, क्योंकि उनका मानना है कि उनकी जिंदगी की सबसे बड़ी लव स्टोरी खुद से है।
58
एक्ट्रेस के इस पोस्ट को लिखने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स उनकी तारीफ कर रहे हैं और उनकी पोस्ट पर सहमति भी जता रहे हैं। इसके अलावा, ब्वॉयफ्रेंड के साथ ब्रेकअप के गम से बाहर निकलने के बाद श्रुति अब अपने काम को पर फोक्स्ड हैं।
68
इसके साथ ही श्रुति पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में रहती हैं। इन दिनों उन्हें लेकर खबरें आती हैं कि वो किसी विदेशी शख्स को डेट कर रही हैं, जिसके साथ उनकी फोटोज भी कई बार सामने आ चुकी है। हालांकि, उन्होंने अभी तक इस बात को लेकर कोई ऑफिशियली बयान नहीं दिया है और ना ही कोई घोषणा की है।
78
बहरहाल, अगर श्रुति के वर्क फ्रंट पर बात करें तो वो जल्द ही अगली शॉर्ट फिल्म 'देवी' में नजर आएंगी। इसमें काजोल, नेहा धूपिया, नीना कुलकर्णी, मुक्ता बार्वे, शिवानी रघुवंशी, संध्या म्हात्रे, रमा जोशी और रसस्विनी दायमा जैसे स्टार्स शामिल हैं। यह फिल्म 2 मार्च को रिलीज हो रही है।