Family Background: कम उम्र में पिता को खोने वाले सिद्धार्थ शुक्ला अपनी जिंदगी में इन 3 को मानते थे सबकुछ

Published : Sep 02, 2021, 02:25 PM IST

मुंबई. 40 साल की उम्र में टीवी और बॉलीवुड सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया है। पुलिस का कहना है कि सिद्धार्थ की पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है और उनके साथ रहने वाले लोगों के बयान लिए जाएंगे। मुंबई पुलिस की टीम कपूर अस्पताल पहुंच चुकी है। दिवंगत सिद्धार्थ की बहन और जीजा भी अस्पताल पहुंचे हैं। यूं तो सिद्धार्थ को टीवी शो बालिका वधू से घर-घर से पॉपुरैलिटी मिली लेकिन बिग बॉस 13 का विनर बन वे और ज्यादा फेमस हो गए थे। बता दें कि उनकी फैमिली में मां और दो बड़ी बहनें है। जब वे मॉडलिंग करते थे उसी दौरान उनके पिता अशोक शुक्ला की फेफड़ों की खराबी के कारण मौत हो गई थी। नीचे पढ़े सिद्धार्थ शुक्ला का फैमिली बैकग्राउंड और करियर से जुड़ी बातें...

PREV
17
Family Background: कम उम्र में पिता को खोने वाले सिद्धार्थ शुक्ला अपनी जिंदगी में इन 3 को मानते थे सबकुछ

बता दें कि घर में सबसे छोटे होने की वजह से सिद्धार्थ सभी के लाडले रहे। बिग बॉस में जाने के बाद उनकी बड़ी बहन ने एक इंटरव्‍यू में कहा था- सिद्धार्थ हमेशा ही 3 लोगों के पहरे में रहा हैं। उनकी 2 बड़ी बहने और मां की नजर हमेशा उन पर रही है और वे भी तीनों को ही सम्‍मान देते थे। 

27

सिद्धार्थ शुक्ला अपनी मां रीता के बहुत करीब थे। पिता की मौत हो जाने के बाद मां ने अकेले ही पाला था। वे उनके बिना उनके बिना एक पल भी नहीं रह पाते थे। कुछ साल पहले ह्यूमन्स ऑफ बॉम्बे को दिए इंटरव्यू में सिद्धार्थ ने मां के स्ट्रगल के बारे में बताते हुए कहा था- जब 15-16 साल पहले पापा का निधन हुआ तो ऐसा लगा जैसे हमारे सिर से छत छिन गई है। लेकिन मेरी मां एक पहाड़ की तरह मजबूत बनी रही।

37

उन्होंने कहा था- मां ने खुद को कभी टूटने नहीं दिया। परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने के बावजूद मां ने तीनों बच्चों को अच्छे से पाला और सारी डिमांड पूरी कीं। हमारी डिमांड पूरी करने के लिए उन्होंने अपनी कई इच्छाओं की कुर्बानी दी।

47

12 दिसंबर, 1980 को जन्मे सिद्धार्थ शुक्ला ने अपनी पढ़ाई मुंबई के सेंट जेवियर कॉलेज से की थी और इंटीरियर डिजाइन में ग्रैजुएशन किया। बचपन में एथलेट थे। उन्होंने स्कूल में फुटबॉल और टेनिस भी खेला था।

57

उन्होंने अपने करियर की शुरुआत बतौर मॉडल की थी। 2004 में उन्होंने टीवी से अपना एक्टिंग डेब्यू किया था। सीरियल बालिका वधू से सिद्धार्थ शुक्ला ने घर-घर में अपनी अलग ही पहचान बनाई थी।

67

सिद्धार्थ शुक्ला को 2005 में ग्लैडरैग्स मैनहंट ने बेस्ट मॉडल अवॉर्ड से नवाजा था। उन्हें 2012 में गोल्डन पेटल अवॉर्ड दिया गया था। सिद्धार्थ को आईटीए ने 2013 में टीवी शो बालिका वधू के लिए बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड दिया था। उन्हें 2015 में फिल्म हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया के लिए स्टारडस्ट अवॉर्ड दिया गया था।

77

सिद्धार्थ शुक्ला ने कई टीवी शोज में काम किया लेकिन उन्हें पॉपुलैरिटी बिग बॉस 13 से मिली। सिद्धार्थ का गेम और उनका अंदाज दर्शकों को पसंद आया था। बिग बॉस 13 में शहनाज गिल संग उनके रोमांस के चर्चे भी खूब हुए और बाद में दोनों ने कई म्यूजिक वीडियोज में साथ काम किया।

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories