'हंसी तो फंसी', 'एक विलेन', 'कपूर एंड संस', 'बार बार देखो', 'ए जेंटलमैन, इत्तेफाक', 'अय्यारी', 'जबरिया जोड़ी' और 'मरजावां' जैसी फिल्मों में काम किया है और अपने शानदार अभिनय से अलग पहचान हासिल की। साल 2021 में आई 'शेरशाह' ने तो हर किसी को उनका कायल बना दिया। आज उनके पास कई फिल्मों के ऑफर आ रहे हैं।