वहीं, कॉन्सर्ट खत्म होने के बाद तान्या और उनकी मां अखिल के पास आईं और उन्होंने अपनी बेटी के साथ हुई बातचीत को सिंगर को बताया, इसके बाद तान्या और वो अच्छे दोस्त बन गए। अखिल ने बताया था कि वो पिछले पांच साल से तान्या के बहुत अच्छे दोस्त रहे हैं। लेकिन, एक ऐसा समय भी आया जब वो एक-दूसरे से बात नहीं करते थे। अखिल ने कहा कि तान्या का सपना पूरा हो रहा है और इसकी उन्हें बहुत खुशी है कि उनकी शादी तान्या से हुई।