Published : Nov 10, 2020, 05:50 PM ISTUpdated : Nov 12, 2020, 07:19 AM IST
मुंबई. फिल्म सिंघम में अजय देवगन (ajay devgn) के साथ काम चुकी एक्ट्रेस काजल अग्रवाल (kajal aggarwal) हाल ही में अपने लॉन्ग टाइम ब्वॉयफ्रेंड गौतम किचलू (gautam kitchlu) के साथ शादी के बंधन में बंधी है। मुंबई में दोनों की शादी की सारी रस्में अदा की गई थी। बता दें कि कोरोना को देखते हुए कपल में अपनी शादी को काफी सिम्पल रखा था। वेडिंग फंक्शन में फैमिली और खास दोस्त ही शामिल हुए थे। शादी के बाद कपल मालदीव में हनीमून मनाने पहुंचा है। हनीमून की कई सारी फोटोज काजल और उनके पति गौतम ने अपने-अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है। सामने आई फोटोज में काजल अपने नए-नए पति को कसकर गले लगाती नजर आई। उनके चेहरे पर नई-नई शादी की चमक देखी जा सकती है। काजल इन दिनों पति के साथ जमकर एन्जॉय कर रही है।
काजल की सामने आई फोटो में वे मल्टी कलर की बैकलेस गाउन में पति को गले लगाए हुए रोमांटिक नजर आ रही है। इस दौरान गौतम काले रंग की उल्टी कैप और टी-शर्ट पहने नजर आए। उनके फेस पर खुशी साफ झलक रही थी।
29
कई फिल्मों में काम कर चुकी काजल लंबे समय से ब्रेक पर है। कोरोना की वजह से उन्होंने किसी भी फिल्म की शूटिंग में हिस्सा नहीं लिया।
39
काजल लगातार सोशल मीडिया पर अपनी खूबसूरत फोटोज शेयर कर रही हैं। उन्होंने अपनी लेटेस्ट फोटोज शेयर की हैं, जिसमें चारों तरफ समुंदर ब्लू ही ब्लू नजर आ रहा है।
49
काजल ने जो नई फोटोज शेयर की हैं, उनपर स्टोरीज ऑफ गौतम किचलू लिखा है। इन फोटोज को शेयर करते हुए काजल ने ज्यादा कुछ नहीं लिखा है।
59
काजल ने हनीमून पर कई सारे पोज में फोटोज क्लिक करवाई। हैट पहने और चश्मा लगाए काजल का गेटअप एकदम परफेक्ट लग रहा है। उन्होंने कैप्शन के जरिए बताया कि वे इस जगह को कितना पसंद कर रही हैं।
69
बैकलेस लाल रंग की ड्रेस और हैट लगाए समुंदर किनारे बेहद बोल्ड नजर आई काजल। उन्होंने बड़ी-बड़े झुमके भी कैरी कर रखे थे।
79
शादी के बाद काजल ने अपने सरनेम के बारे में बात करते हुए कहा कि उन्हें अपने सरनेम का उच्चाहरण काफी पसंद है। वे हर चीज के लिए अभी यूस्ड टू हो रही हैं।
89
बता दें कि काजल के पति गौतम किचलू बिजनेसमैन हैं। वो डिस्सर्न लिविंग डिजाइन शॉप के फाउंडर और इंटीरियर डिजाइनर हैं। उनकी कंपनी हाउस डिजाइन के अलावा फर्नीचर, डेकोर आइटम्स, पेंटिंग्स और अन्य हाउसहोल्ड सामान सेल करती है।
99
रिपोर्ट्स की मानें तो काजल के बाद पति के साथ अपने घर में शिफ्ट हो जाएगी। यह घर उनके पति ने उनके लिए खरीदा है। हालांकि, यह घर मुंबई में किस जगह है इस बात का खुलासा अभी नहीं हुआ है।