3 साल तक इस बीमारी के दर्द से जूझती रही ऐश्वर्या जैसी दिखने वाली एक्ट्रेस, सलमान ने किया था लॉन्च

मुंबई. ऐश्वर्या राय के जैसे हूबहू दिखने वाली एक्ट्रेस स्नेहा उल्लाल 18 दिसंबर को 33 साल की हो गईं। उनका जन्म 18 दिसंबर, 1987 को हुआ था। साल 2005 में ऐश्वर्या से ब्रेकअप के बाद सलमान ने स्नेहा को बॉलीवुड में फिल्म 'लकी: नो टाइम फॉर लव' से लॉन्च किया था। उस दौरान उन्हें देखकर हर कोई शॉक्ड रह गया था। पहली बार पर्दे पर जब वो नजर आईं तो एक बार किसी को भी नहीं लगा कि वो ऐश्वर्या नहीं हैं। हालांकि, उन्हें दर्शकों से वो प्यार नहीं मिला, जो ऐश्वर्या को मिला। ऐसे में एक्ट्रेस के जन्मदिन के मौके पर जानते हैं उनके जीवन से जुड़ी बातें...
 

Asianet News Hindi | Published : Dec 18, 2020 6:47 AM IST / Updated: Dec 18 2020, 12:52 PM IST
15
3 साल तक इस बीमारी के दर्द से जूझती रही ऐश्वर्या जैसी दिखने वाली एक्ट्रेस, सलमान ने किया था लॉन्च

स्नेहा की डेब्यू फिल्म 'लकी: नो टाइम फॉर लव' बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थी। स्नेहा ने इस फिल्म के बाद 'आर्यन' (2006), 'जाने भी दो यारो' (2007) और 'क्लिक' (2009) जैसी फिल्मों में काम किया। पहली फिल्म से लॉन्च करने के बाद फिर सलमान ने कभी स्नेहा के साथ काम नहीं किया।

25

स्नेहा ने बॉलीवुड से ब्रेक लेने के बाद तेलुगू फिल्मों में काम करना शुरू कर दिया था। उनकी पहली ही फिल्म Ullasamga Utsahamga हिट रही और स्नेहा को इसके बाद कई और फिल्मों के ऑफर मिलने लगे। हांलाकि, उनके करियर में काफी उतार-चढ़ाव रहा।  

35

साल 2015 के बाद स्नेहा उल्लाल अचानक फिल्मों से गायब हो गई थीं। बाद में उन्होंने एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि वो 3 साल तक ऑटोइम्यून डिसऑर्डर से पीड़ित थीं, जो कि खून से संबेधित बीमारी है। उन्होंने कहा था कि वो इतनी कमजोर हो गई थी कि एक्ट्रेस के तौर पर खड़ी नहीं उतर पा रही थीं। 

45

यहां तक कि उन्हें चलने, डांस करने और लगातार शूटिंग करने में भी काफी तकलीफ होती थी। स्नेहा फिलहाल फिर से फिल्मों में वापसी कर चुकी हैं। 

55

साल 2020 में उनकी वेब सीरीज 'एक्सपाइरी डेट' रिलीज हुई, जिसमें उनके काम को पसंद किया गया। हालांकि, इस सच से इनकार नहीं किया जा सकता कि आज भी लोग उन्हें ऐश्वर्या राय की हमशक्ल के तौर पर ही देखते हैं।
 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos