पहली बार ऐसी हालत में होने वाली सास से मिले थे सैफ के बहनोई, कुछ ऐसा था करीना की सास का रिएक्शन

Published : Jun 19, 2021, 10:10 AM IST

मुंबई. सोहा अली खान (Soha Ali Khan) और कुणाल खेमू (Kunal Khemu) की शादी को 6 साल पूरे हो गए हैं। दोनों 2015 में शादी के बंधन में बंधे थे। लेकिन यह बात कम ही लोग जानते हैं कि शादी से पहले सोहा और कुणाल 7 साल तक लिव-इन रिलेसन में रहे थे। जब कुणाल पहली बार सोहा का हाथ मांगने शर्मिला टैगोर (Sharmila Tagore) से मिलने गए थे तो उनकी हालत वाकई देखने लायक थी। हालांकि, फिर भी होने वाली सास शर्मिला ने उन्हें पसंद कर लिया था। सोहा ने एक इंटरव्यू में मां और उनके ब्वॉयफ्रेंड की पहली मुलाकात के बारे में एक इंटरव्यू में बताया था। नीचे पढ़े शर्मिला टैगोर की होने वाले दामाद से पहली मुलाकात का किस्सा...

PREV
19
पहली बार ऐसी हालत में होने वाली सास से मिले थे सैफ के बहनोई, कुछ ऐसा था करीना की सास का रिएक्शन

सोहा-कुणाल आज के समय के सबसे स्वीट और बेस्ट कपल्स में से एक हैं। दोनों पति-पत्नी के खूबसूरत रिश्ते के साथ-साथ दोस्ती का भी उदहारण पेश करते हैं। उनकी एक बेटी है, जिसका नाम इनाया है।

29

पहली ही नजर में सोहा और कुणाल को एक-दूसरे से प्यार नहीं हुआ था। बल्कि कुछ वक्त के बाद सोहा को कुणाल पंसद आए थे। इसके बाद दोनों के बीच बातों का सिलसिला शुरू हुआ। दोनों साथ वक्त गुजारने लगे और देखते ही देखते उनका रिश्ता प्यार में बदल गया। दोनों ने कभी भी इस बात को नहीं छुपाया कि वे लिव इन रिलेशनशिप में रह चुके हैं।

39

सोहा को जब फिल्म ढूंढते रह जाओगे में कुणाल संग काम करना पड़ा तो दोनों में बहुत ही कम बातचीत होती थी। दोनों का ध्यान सिर्फ काम पर ही रहता था। सोहा का दिल उस वक्त कुणाल के लिए धड़का जब उन्होंने उनके साथ फिल्म 99 की। फिल्म की शूटिंग के दौरान सोहा को कुणाल काफी अट्रैक्टिव लगे।

49

वहीं, कुणाल-सोहा को देखकर बस यहीं सोचते थे कि ऑक्सफोर्ड से ग्रेजुएट होने के बावजूद वो बॉलीवुड में किस्मत क्यों अजमाना चाहती हैं। दोनों बिल्कुल ही अलग परिवार से तालुक रखते थे। जैसे-जैसे वक्त आगे बढ़ता गया,दोनों करीब आते गए।

59

2008 में पहली बार दोनों डेट पर फिल्म डार्क नाइट देखने गए थे। उस वक्त कुणाल 20 मिनट देरी से पहुंचे थे। इस बात से सोहा काफी गुस्सा हुई थी। वैसे कुणाल काफी अच्छा खाना बनाना जानते हैं और वहीं, सोहा को किचन में जाना पसंद नहीं है। कुछ सालों तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद कुणाल ने बेहद ही रोमांटिक तरीके से सोहा को घुटनों पर बैठकर प्रपोज किया था।

69

एक इंटरव्यू में सोहा ने बताया था- पहली बार जब मैंने कुणाल को अपनी मां शर्मिला टैगोर से मिलवाया था तब वो सफेद रंग के बाथरोब और शॉर्ट्स पहने हुए थे। दरअसल, उन्हें एक शूट पर जाना था, जिसके लिए उन्होंने ऐसे कपड़े पहने हुए थे। हालांकि, सोहा की मां ने कुणाल को अप्रूव कर दिया था। 

79

सोहा और कुणाल के बीच लड़ाई भी खूब होती है तो कुणाल ही सोहा को मनाते हैं। लड़ाई करते वक्त दोनों एक दूसरे पर खूब चीखते हैं। दोनों आपस में इस कदर लड़ाई करते है कि उनके गार्ड्स तक डर जाते है मगर, इस दौरान दोनों के बीच कोई भी नहीं आता।

89

एक इंटरव्यू के दौरान कुणाल ने बताया था कि सोहा को गिफ्ट्स लेना बिल्कुल भी पसंद नहीं है। सोहा को बस केयर करना और साथ वक्त बिताना पसंद है। सोहा को जब भी कुछ देना होता है तो इस बारे में उन्हें बहुत सोचना पड़ता है।

99

सोहा ने एक इंटरव्यू में बताया था- मैंने कुणाल को शादी के बाद नहीं बल्कि शादी के पहले समझा है। मैं और कुणाल 7 साल लिव-इन रिलेशन में रहे हैं। यही मौका था पार्टनर को अच्छे से समझने का। हम दोनों ने एक-दूसरे को बहुत अच्छे से समझ-बूझकर शादी की है। शादी के बाद मेरी जिंदगी में कोई बदलाव नहीं आया। सब पहले ही जैसा ही है। शादी महज एक फॉर्मेलिटी थी, समाज में हमारे रिश्ते को स्वीकार करवाने के लिए।

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories