Published : May 12, 2020, 12:13 PM ISTUpdated : May 15, 2020, 10:30 AM IST
मुंबई/ दिल्ली. भारत सहित पूरी दुनिया कोरोना महामारी से लड़ रही है। भारत में कोरोना की वजह से लॉकडाउन चल रहा है और इसे अब बढ़ाकर 17 मई तक कर दिया गया है। ऐसे में आमजनों की तरह ही बॉलीवुड सेलेब्स भी अपने-अपने घरों में फैमिली के साथ टाइम स्पेंड कर रहे हैं। सेलेब्स सोशल मीडिया पर बेहद एक्टिव है। इसी बीच सोनम कपूर के ससुरालवाले घर की फोटोज पहली बार सामने आई है। उन्होंने खुद इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर की है। बता दें कि उनका दिल्ली वाला घर बेहद आलीशान है।
उन्होंने अपने घर के अलग-अलग एरिया की फोटोज इंस्टाग्राम पर शेयर की है। एक फोटो में जहां सोनम किचन में खाना बनाती नजर आ रही है तो एक फोटो में उनके पति आनंद आहूजा कम्प्यूटर पर काम करते नजर आ रहे हैं। इसी तरह उन्होंने अपने आलीशान बंगले के फ्रंट की फोटो भी शेयर की है।
28
उन्होंने पति के साथ कुछ कैंडिड मोमेंट्स भी शेयर किए है। फोटोज में वे व्हाइट एंड ब्लैक स्ट्रिप्ड नाइट सूट में नजर आ रही है।
38
स्टडी रूम में कम्प्यूटर पर काम करते आनंद आहूजा।
48
अपने किचन, स्टडी, लिविंग रूम और गार्डन की फोटोज भी इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं।