New Year 2022: Sonam Kapoor ने पति संग लिपलॉक तो Shilpa Shetty ने कूदते-फंदते किया नए साल स्वागत

मुंबई. नया साल 2022 देश-दुनिया में धूमधाम से मनाया गया। आमजन से लेकर बॉलीवुड सेलेब्स ने अपने-अपने अंदाज में नए साल का स्वागत किया। किसी ने फैमिली के साथ पार्टी की किसी ने अकेले ही मस्ती की। ज्यादातर सेलेब्स ने न्यू ईयर सेलिब्रेशन की फोटोज इंस्टाग्राम पर शेयर की। सोनम कपूर (Sonam Kapoor) ने पति आनंद आहूजा के साथ लिपलॉक करते हुए नए साल का जश्न मनाया और सभी को बधाई दी। वहीं, शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) अपने ही घर में कूदती-फांदती नजर आई। उन्होंने अपने ही अंदाज में न्यी ईयर सेलिब्रेट किया। वहीं, करीना कपूर ( Kareena Kapoor) के न्यू ईयर सेलिब्रेशन की फोटो सामने आई है। सामने आई फोटो में देखा जा सकता है कि करीना लाल रंग के नाइट सूट में नजर आई आ रही है। उनके सिर पर गोल्डन रंग की टोपी है और वे बिना मेकअप दिख रही है। नीचे देखें बॉलीवुड सेलेब्स ने किस अंदाज में नए साल का जश्न मनाया...

Asianet News Hindi | Published : Jan 1, 2022 3:20 AM IST
110
New Year 2022: Sonam Kapoor ने पति संग लिपलॉक तो Shilpa Shetty ने कूदते-फंदते किया नए साल स्वागत

सोनम कपूर ने अपने इंस्टाग्राम पर पति को किस करते दो फोटो शेयर की है। दोनों ही फोटो कपल एक-दूसरे को किस करता दिख रहा है। फोटो में दोनों ही काले रंग के कपड़ों में नजर आ रहे हैं। उन्होंने फोटोज शेयर कर लिखा- मेरे जीवन के प्यार के लिए नया साल मुबारक हो। वो सिर्फ हर के लिए अभूतपूर्व नहीं है, वो हर साल अभूतपूर्व है और वो व्यक्ति जिसके साथ मैं हर नया साल बिताना चाहता हूं। 2022 में आप सभी के अच्छे स्वास्थ्य, खुशी और पूर्णता की कामना। 

210

शिल्पा शेट्टी ने एक वीडियो शेयर कर लिखा- केवल पॉजिटिवीटी और उत्साह के साथ 2022 में कूदें, आप सभी की समृद्धि, अच्छे स्वास्थ्य की कामना करते हैं। नया साल मुबारक हो और सुरक्षित रहें। 

310

सोहा अली खान (Soha Ali Khan) द्वारा शेयर की फोटो में सैफ अली खान (Saif Ali Khan) काले रंग की शर्ट और सिर पर गोल्डन टोपी लगाए अजीबोगरीब मुंह बनाते नजर आ रहे हैं। वहीं, उनके पास खड़ी बहन सोहा काफी एक्साइटेड दिख रही है। इतना ही नहीं इन सबमें करीना कपूर सबसे ज्यादा खुश और शानदार पोज देती दिख रही है।

410

कंगना रनोट (Kangana Ranaut) लाल साड़ी और हैवी ज्वैलरी पहने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर की। उन्होंने लिखा- सभी को नया साल की शुभकामनाएं…तिरुपति बालाजी के आशीर्वाद से इस साल की शुरुआत...आशा है कि यह एक यादगार होगा।

510

सुनील शेट्टी (Suniel Shetty) ने पत्नी माना शेट्टी के साथ वाला एक वीडियो शेयर किया है। उन्होंने नए साल का जश्न मनाते हुए लिखा- आप सभी को प्यार और हंसी से भरे साल की शुभकामनाएं ... आइए बिना किसी कारण के प्यार करना, हंसना और दयालु बनना सीखें ।

610

रवीना टंडन (Raveena Tandon) ने भी अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर कर सभी को नए साल की बधाई दी। उन्होंने लिखा- सभी को नए साल की बधाई। वीडियो में वे गुलाबी रंग का सूट पहने नजर आ रही है।

710

नेहा धूपिया (Neha Dhupia) ने पति अगंद बेदी के साथ लिपलॉक करते हुए फोटोज शेयर की है। फोटोज में वे समुंदर किनारे नजर आ रहे हैं। उन्होंने लिखा- कोई पछतावा नहीं, कोई संकल्प नहीं केवल आभार #bye2021 … दयालु बनें 2022 .

810

करिश्मा कपूर ( Karisma Kapoor) ने अपने घर की बालकनी से एक फोटो शेयर की है। इस फोटो में वे लाइट सूट और सिर पर टोपी पहने बिना मेकअप नजर आ रही है। उन्होंने लिखा- ये पजामा में बस बेहतर है.. सभी को नया साल मुबारक हो।

910

अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) ने पति विराट कोहली के साथ नए साल का जश्न घर पर ही मनाया। उन्होंने फोटो शेयर कर लिखा- जिस साल से हमें सबसे बड़ी खुशी मिली है, मैंने उसे जाना है तो,उसके लिए 2021, धन्यवाद।

1010

टीना अंबानी  (Tina Ambani) ने अपने परिवार के साथ एक फोटो शेयर की है। इस फोटो में उनकी होना वाली बहू भी नजर आ रही है। उन्होंने लिखा- 2022 में आपके लिए प्रकाश और प्यार, आशा और खुशी की कामना, सुंदर, स्वस्थ और नया साल नई शुरुआत के साथ, उन लोगों का प्यार जिन्हें आप प्रिय मानते हैं।

 

ये भी पढ़ें
नए साल में इन Web Series के दूसरे सीजन का रहेगा बोलबाला, Panchayat से Asur तक में देखने मिलेगा ट्विस्ट

Vidya Balan Birthday Special: विद्या बालन सिंगर एनरिक इग्लेसियस की हैं दीवानी, कंसर्ट में बदल गई थी किस्मत

New Year 2022: नए साल के जश्न में डूबी Ankita Lokhande, पति के साथ डांस करते हुए फैंस को दी धमाकेदार बधाई

कभी इस शख्स के प्यार में पागल थीं Preity Zinta, 5 साल बाद यूं बिगड़ा रिश्ता कि ब्रेकअप पर हुआ खत्म

सबके सामने पति संग कभी रोमांटिक तो कभी शरमाती दिखी Neha Kakkar, खुले बाल-बिना मेकअप आई नजर, ये भी दिखे

New Year 2022: Ranbir Kapoor-Alia Bhatt से Sidharth Malhotra- Kiara Advani तक, यहां मनाएंगे जश्न

Maine Pyar Kiya @ 32: Bhagyashree के कारण बेरोजगार हो गए थे Salman Khan, इतने महीने बैठे रहे बेकार

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos