बता दें कि सोनू सूद ने जिस किसान की मदद की है, उनका नाम नागेश्वर राव है। उनकी बड़ी बेटी बारहवीं की पढ़ाई पूरी कर चुकी है, जबकि दूसरी बेटी दसवीं पास है। कुछ वक्त पहले तक राव मदनपल्ले में चाय की दुकान चलाते थे, लेकिन कोरोना के बाद लॉकडाउन की वजह से उनका धंधा बंद हो गया। इसके बाद वो वापस अपने गांव महालराजपल्ले लौट आए।