दो बेटों के पिता हैं सोनू सूद, 24 साल पहले की थी शादी, इस वजह से लाइमलाइट से दूर रहती है पत्नी

मुंबई। कोरोना लॉकडाउन के बीच एक्टर सोनू सूद गरीब मजदूरों के लिए मसीहा बनकर सामने आए हैं। सोनू अब तक 12 हजार से ज्यादा प्रवासी मजदूरों को उनके घरों तक पहुंचा चुके हैं। वैसे, सोनू सूद के बारे में तो सभी जानते हैं, लेकिन उनकी पत्नी और बच्चों के बारे में कम ही लोगों को पता है। 30 जुलाई 1973 को मोगा (पंजाब) में जन्मे सोनू की पत्नी का नाम सोनाली सूद है।

Asianet News Hindi | Published : May 28, 2020 8:01 AM IST / Updated: May 28 2020, 01:48 PM IST

18
दो बेटों के पिता हैं सोनू सूद, 24 साल पहले की थी शादी, इस वजह से लाइमलाइट से दूर रहती है पत्नी

सोनू ने 25 सितंबर 1996 को सोनाली से शादी की। सोनू सूद दो बेटों अयान और ईशांत के पेरेंट्स हैं। सोनू की पत्नी सोनाली लाइमलाइट से दूर रहना ही पसंद करती हैं। यही वजह है कि वो पब्लिक इवेंट्स में कम ही नजर आती हैं। 

28

सोनाली सूद का फिल्मी दुनिया से कोई ताल्लुक नहीं है। यही वजह है कि एंटरटेनमेंट वर्ल्ड में वे दूसरी पत्नियों की तरह पॉपुलर नहीं हैं। हालांकि, उन्हें सोनू के साथ गणेशोत्सव और दूसरे पब्लिक इवेंट्स के दौरान देखा जा सकता है।

38

सोनाली से सोनू की पहली मुलाकात तब हुई थी, जब वो नागपुर के यशवंतराव चव्हाण कॉलज से इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहे थे। सोनू जहां पंजाबी हैं, वहीं उनकी पत्नी सोनाली तेलुगु हैं। 

48

एक बार सोनू ने कहा था कि सोनाली उनकी लाइफ में आने वाली पहली लड़की हैं। उनकी शादी को 24 साल होने जा रहे हैं। सोनू की दो बहनें भी हैं, जिनके नाम मोनिका और मालविका हैं। इनमें से एक की शादी पंजाब में हुई, जबकि दूसरी विदेश में सेटल है।

58

सोनू के पिता शक्ति सूद की डेथ फरवरी, 2018 में हुई। इससे आठ साल पहले 2010 में उनकी मां चल बसी थीं। 
 

68

सोनू अपना बर्थडे सेलिब्रेट नहीं करते हैं। इसके पीछे इमोशनल वजह है, जो खुद सोनू ने एक इंटरव्यू के दौरान बताई थी। सोनू ने कहा था कि जब से उनकी मां का निधन हुआ है, उन्होंने तभी से अपना बर्थडे मनाना बंद कर दिया था। 

78

बॉलीवुड में आने से पहले सोनू सूद करीब दो साल तक साउथ इंडियन फिल्मों में काम करते रहे। 2002 में उनकी पहली बॉलीवुड फिल्म ‘शहीद-ए-आजम’ रिलीज हुई थी। 

88

इसके बाद सोनू ने 'कहां हो तुम', 'युवा', 'शीशा', 'आशिक बनाया आपने', 'जोधा अकबर', एक विवाह ऐसा भी', 'दबंग', 'बुड्ढा होगा तेरा बाप', 'मैक्सिमम', 'रमैया वस्तावैया', 'आर...राजकुमार' और 'हैप्पी न्यू ईयर' जैसी कई फिल्मों में काम किया। 'दबंग' में उनके द्वारा निभाया गया छेदी सिंह का रोल ऑडियंस को खूब पसंद आया था।

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos