मुंबई. इन दिनों ज्यादातर बॉलीवुड सेलेब्स अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट को बिजी चल रहे हैं। इनमें से कोई अपने फिल्म की शूटिंग पूरी करने में बिजी है तो कुछ अपकमिंग फिल्मों का प्रमोशन करने में जुटे हैं। इनके अलावा कई सेलेब्स ऐसे भी मुंबई की अलग-अलग लोकेशन्स पर अपनी फैमिली के साथ एन्जॉय करते और लंच-डिनर लेते नजर आ रहे हैं। इसी बीच अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) अपनी फिल्म सूर्यवंशी (Sooryavanshi) का प्रमोशन करने कॉमेडियन कपिल शर्मा (Kapil Sharma) के शो द कपिल शर्मा शो (The Kapil Sharma Show) के सेट पर पहुंचे। जहां शो के लिए शूट करते वक्त अक्षय-कैटरीना की ऐसी फोटो सामने आई है, जिसमें कपिल का चेहरा देखने लायक है। नीचे देखें सिटी की किन-किन जगहों पर सेलेब्स नजर आए...
अक्षय कुमार-कैटरीना कैफ, कपिल शर्मा के शो के आने वाले एपिसोड में नजर आने वाले है। इस शो की शूटिंग करने दोनों कपिल के शो के सेट पर पहुंचे। शूटिंग सेट से जुड़ी कई फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
28
सामने आई एक फोटो में देखा जा सकता है कि अक्षय-कैटरीना मस्ती के मूड में नजर आ रहे हैं और कपिल शर्मा दोनों को देखने के लिए सोफे पर खड़े हो जाते हैं।
38
कैटरीना कैफ इस दौरान हल्के नीले रंग की ड्रेस में खूबसूरत नजर आ रही है, वहीं अक्षय कुमार सफेड के कपड़ों में दिख रहे हैं। इस दौरान दोनों ने कैमरामैन को पोज भी दिए।
48
जिम के बाहर जाह्नवी कपूर (Janhvi kapoor) खुले बाल और शॉर्ट्स में स्पॉट हुए। सामने आई फोटोज में देखा जा सकता है कि वे किसी को देखकर काफी परेशान नजर आ रही है।
58
अपनी स्टाइल के लिए फेमस रणवीर सिंह (Ranveer Singh) एयरपोर्ट पर नजर आए। इस दौरान उन्होंने गॉगल लगा रखा था और चेहरे पर रूमाल बांध रखा था। बता दें कि इन दिनों वे टीवी पर एक क्विज शो होस्ट कर रहे हैं।
68
सिद्धार्थ मल्होत्रा (Siddharth Malhotra) एयरपोर्ट पर नजर आए। इस दौरान उन्होंने ओवरऑल सफेद रंग के कपड़े पहन रखे थे। चेहरे पर मास्क और गॉगल भी लगा रखा था।
78
कई दिनों से कैटरीना कैफ के साथ अपनी शादी को लेकर चर्चा में बने हुए विक्की कौशल (Vicky Kaushal) एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए। उन्होंने ग्रे कलर की जैकेट और व्हाइट रंग की पैंट कैरी कर रखी थी।
88
गुलाबी-सफेद रंग की लॉन्ग फ्रॉक पहने डेजी शाह (Daisy Shah) एयरपोर्ट पर नजर आई। बिना मेकअप स्पॉट हुई डेजी ने बकायदा चेहरे से मास्क हटाकर फोटोग्राफर्स को पोज दिए।