Published : Feb 24, 2020, 10:44 AM ISTUpdated : Feb 29, 2020, 10:24 AM IST
मुंबई. 54 साल की श्रीदेवी की मौत 24 फरवरी, 2018 को दुबई की एक होटल के बाथटब में डूबने से हुई थी। श्रीदेवी की बीते दिनों दूसरी डेथ एनिवर्सरी है। कई सुपरहिट फिल्मों में काम करने वाली श्रीदेवी की ब्यूटी की बात करें तो वे बढ़ती उम्र के साथ भी बेहद खूबसूरत नजर आती थीं। रिपोर्ट्स की मानें तो श्रीदेवी के इतनी उम्र में बेहद खूबसूरत दिखने की वजह थी सर्जरी। कुछ रिपोर्ट्स में कहा गया था कि उन्होंने इतनी ज्यादा सर्जरी करवाई थी, जिसकी वजह से इन्फेक्शन हो गया और उनकी मौत हो गई।
बता दें कि वे जवान दिखने के लिए अक्सर सर्जरी करवाती रहती थी। खबरों की मानें तो उन्होंने करीब 29 प्लास्टिक सर्जरी करवाई थी। एक सर्जरी तो उन्होंने मौत के कुछ समय पहली ही करवाई थी।
28
एक सीनियर जर्नलिस्ट ने बताया था कि जब वे श्रीदेवी से 7 साल पहले मिली तो उनकी ब्यूटी को देखकर दंग रह गई थी। इतनी उम्र में भी उनका वेट काफी कम था और चेहरे पर एक भी झुर्रियां नहीं थी। इन सब की वजह थी कॉस्मेटिक सर्जरी।
38
श्रीदेवी अपनी ब्यूटी को लेकर बेहद कॉन्सियस थी। श्रीदेवी ब्यूटीनेस को बरकरार रखने के लिए काफी ट्रीटमेंट लेती थीं।
48
श्रीदेवी ट्रीटमेंट के लिए अक्सर अमेरिका के साउथ कैरोलिना जाती थी। रिपोर्ट्स की मानें तो उनकी एक सर्जरी में गड़बड़ी हो गई थी, जिसकी वजह से उनके लिप्स का शेप बिगड़ गया था।
58
सर्जरी बिगड़ जाने की वजह से साउथ कैरोलिना के उनके डॉक्टर ने उन्हें कई डायट पिल्स लेने की सलाह दी थी। वे कई एंटी एजिंग दवाइयां भी लेती थीं। रिपोर्ट्स की मानें तो वे डायट पिल्स खाती थी इसलिए खाना कम खाती थी।
68
श्रीदेवी ने लेजर स्किन सर्जरी, सिलिकोन ब्रेस्ट करेक्शन, बोटोक्स एंड ऑक्सी पील, फेस लिफ्ट अप्स, बॉडी टकिंग करवाई थी। इसके साथ ही उन्होंने टमी के एक्स्ट्रा फैट को कम करवाने के लिए ट्रीटमेंट करवाया था।
78
वैसे तो श्रीदेवी ने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट बॉलीवुड में रानी मेरा नाम और जूली फिल्म में काम किया था। एक्ट्रेस के तौर पर सोलहवां सावन उनकी पहली फिल्म थी। उन्हें पहचान 1983 में आई फिल्म हिम्मतवाला से मिली।
88
श्रीदेवी ने मकसद, नगिना, भगवान दादा, आखिरी रास्ता, कर्मा, मिस्टर इंडिया, चालबाज, गुरु, चांदनी, खुदा गवाह, लाडला, लम्हें, मॉम जैसी कई हिट फिल्मों में काम किया। वे आखिरी बार फिल्म जीरो में नजर आई थीं, जो उनकी मौत के बाद रिलीज हुई थी।