मुंबई. बॉलीवुड की सुपरस्टार रही श्रीदेवी की आज (13 अगस्त) 57वीं बर्थ एनिवर्सरी है। उनका जन्म तमिलनाडु में हुआ था। उनका असली नाम श्री अम्मा यंगर अय्यप्पन था। उन्होंने महज 4 साल की उम्र में ही फिल्मों में काम करना शुरू कर दिया था। उन्होंने बॉलीवुड के अलावा तमिल और तेलुगु फिल्मों भी काम किया है। बता दें कि श्रीदेवी अब इस दुनिया में नहीं है और उन्होंने अपना आखिरी बर्थडे फैशन डिजाइन मनीष मल्होत्रा के घर मनाया था। इस सेलिब्रेशन में ऐश्वर्या राय बच्चन, रेखा, रानी मुखर्जी, टीना अंबानी, विद्या बालन सहित कई सेलेब्स शामिल हुए थे। आज आपको श्रीदेवी के आखिरी बर्थडे सेलिब्रेशन की कुछ फोटोज दिखाने जा रहे हैं, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर ने मां के साथ वाली फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर कर विश किया।