श्रीदेवी की बेटी ने पहली बार बयां किया अपना दर्द, बोली झल्लाहट होती जब कोई ऐसे ताने मारता है

Published : May 18, 2020, 12:35 PM ISTUpdated : May 21, 2020, 11:47 AM IST

मुंबई. पूरी दुनिया कोरोना से लड़ रही है। इस वायरस की वजह से रोज हजारों जानें जा रही हैं। भारत में इस महामारी की वजह से लॉकडाउन को 31 मई तक बढ़ा दिया गया है। ऐसे में आमजनों की तरह ही बॉलीवुड सेलेब्स भी अपने-अपने घरों में कैद है। सेलेब्स सोशल मीडिया पर एक्टिव है। इसी बीच श्रीदेवी की छोटी बेटी खुशी कपूर से अपनी जिंदगी के उस राज से पर्दा उठाया है जिसके बारे में शायद ही लोगों को पता होगा। उन्होंने अपना दर्द बयां करते गुस्सा भी दिखाया है। लॉकडाउन में खुशी पापा और बहन के साथ घर पर समय बिता रही है।

PREV
16
श्रीदेवी की बेटी ने पहली बार बयां किया अपना दर्द, बोली झल्लाहट होती जब कोई ऐसे ताने मारता है

एक वीडियो के जरिए खुशी ने बताया है कि उन्हें छोटी सी उम्र से ही अलोचनाओं को शिकार होना पड़ रहा है। उनकी तुलना अक्सर उनकी मां श्रीदेवी और बहन जाह्नवी कपूर से की जाती है। इस वजह से वह खुद को कमजोर और असुरक्षित महसूस करती हैं।

26

उन्होंने अपना दर्द बयां करते हुए कहा, 'लोग आज भी उनका मजाक उड़ाते हैं। मैं शर्मीली और अजीब किस्म की हूं। मैं चाहती हूं कि लोग मुझे बस एक रियल पर्सन की तरह पहचाने। 

36

उन्होंने कहा- मैं अपनी मां और बहन की तरह नहीं दिखती हूं। इसलिए लोग मेरा मजाक उड़ाते हैं। कभी-कभी इससे मेरे खाने और मेरे कपड़े पहनने के तरीके पर बहुत असर पड़ता है। ये सब सुनकर मुझे बहुत झल्लाहट होती है।
 

46

उन्होंने कहा- आत्मसम्मान के लिए मुझे जूझना पड़ता है। लेकिन मैंने खुद से प्यार करना सीख लिया। खुद को बेहतर रखना सीखना होगा। मुझे लगता है कि इससे निपटने का यही तरीका है कि खुद को वहां से बाहर निकालें और जो भी करने का मन हो वह करें। 

56

बता दें श्रीदेवी की छोटी बेटी खुशी अभी 19 साल की हैं। वह विदेश में रहकर पढ़ाई कर रही हैं। लेकिन लॉकडाउन की वजह से वह भारत वापस लौट आई हैं और इन दिनों अपनी फैमिली के साथ घर पर ही एन्जॉय कर रही है। वैसे, दोनों बहनें काफी क्लोज है। 

66

मम्मी-पापा और बड़ी बहन के साथ खुशी कपूर।

Recommended Stories