50 की उम्र में भी जवान दिखना चाहती थी श्रीदेवी, करवाई थी 29 सर्जरी, एक की वजह से गया था ऐसा हाल

मुंबई. कोरोना की वजह से देश-दुनिया में अभी भी दहशत फैली हुई है। इस वायरस का असर कम होने की बजाए बढ़ाता ही है जा रहा है। कई लोग रोज इस वायरस की चपेट में आ रहे हैं। भारत में लॉकडाउन के बाद अब अनलॉक 2 शुरू हो चुका है। ये सारी व्यवस्था लोगों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए की गई है। आमजनों की तरह ही बॉलीवुड सेलेब्स भी जरूरत के हिसाब से ही घर से बाहर निकल रहे हैं। ऐसे में सेलेब्स से जुड़े कई कहानी-किस्से, फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इसी बीच खबर है कि श्रीदेवी की आखिरी फिल्म मॉम ने अपनी रिलीज के 3 साल पूरे कर लिए है। ये फिल्म 7 जुलाई, 2017 को रिलीज हुई थी। बता दें कि ये फिल्म उनके पति बोनी कपूर ने बनाई थी। इस फिल्म के लिए श्रीदेवी को कई अवॉर्ड्स भी मिले थे। हालांकि, जब ये अवॉर्ड्स दिए गए थे तब तक वे इस दुनिया को अलविदा कह चुकी थी। 
 

Asianet News Hindi | Published : Jul 7, 2020 5:54 AM IST / Updated: Jul 08 2020, 10:07 AM IST
19
50 की उम्र में भी जवान दिखना चाहती थी श्रीदेवी, करवाई थी 29 सर्जरी, एक की वजह से गया था ऐसा हाल

आपको बता दें कि 54 साल की श्रीदेवी की मौत 24 फरवरी, 2018 को दुबई की एक होटल के बाथटब में डूबने से हुई थी। कई सुपरहिट फिल्मों में काम करने वाली श्रीदेवी की ब्यूटी की बात करें तो वे बढ़ती उम्र के साथ भी बेहद खूबसूरत नजर आती थीं। 

29

रिपोर्ट्स की मानें तो श्रीदेवी के इतनी उम्र में बेहद खूबसूरत दिखने की वजह थी सर्जरी। कुछ रिपोर्ट्स में कहा गया था कि उन्होंने इतनी ज्यादा सर्जरी करवाई थी, जिसकी वजह से इन्फेक्शन हो गया और उनकी मौत हो गई।

39

बता दें कि वे जवान दिखने के लिए वे अक्सर सर्जरी करवाती रहती थी। खबरों की मानें तो उन्होंने करीब 29 प्लास्टिक सर्जरी करवाई थी। एक सर्जरी तो उन्होंने मौत के कुछ समय पहले ही करवाई थी।

49

एक सीनियर जर्नलिस्ट ने बताया था कि जब वे श्रीदेवी से 7 साल पहले मिली तो उनकी ब्यूटी को देखकर दंग रह गई थी। इतनी उम्र में भी उनका वेट काफी कम था और चेहरे पर एक भी झुर्रियां नहीं थी। इन सब की वजह थी कॉस्मेटिक सर्जरी।

59

श्रीदेवी अपनी ब्यूटी को लेकर बेहद कॉन्सियस थी। श्रीदेवी ब्यूटीनेस को बरकरार रखने के लिए काफी ट्रीटमेंट लेती थीं। इतना ही नहीं खबरों की मानें तो उन्होंने अपनी दोनों बेटी जाह्नवी और खुशी की भी सर्जरी करवाई थी।

69

रिपोर्ट्स की मानें तो श्रीदेवी ट्रीटमेंट के लिए अक्सर अमेरिका के साउथ कैरोलिना जाती थी। उनकी एक सर्जरी में गड़बड़ी हो गई थी, जिसकी वजह से उनके लिप्स का शेप बिगड़ गया था।

79

सर्जरी बिगड़ जाने की वजह से साउथ कैरोलिना के उनके डॉक्टर ने उन्हें कई डायट पिल्स लेने की सलाह दी थी। वे कई एंटी एजिंग दवाइयां भी लेती थीं। रिपोर्ट्स की मानें तो वे डायट पिल्स खाती थी इसलिए खाना कम खाती थी।

89

श्रीदेवी ने लेजर स्किन सर्जरी, सिलिकोन ब्रेस्ट करेक्शन, बोटोक्स एंड ऑक्सी पील, फेस लिफ्ट अप्स, बॉडी टकिंग करवाई थी। इसके साथ ही उन्होंने टमी के एक्स्ट्रा फैट को कम करवाने के लिए ट्रीटमेंट करवाया था।

99

वैसे तो श्रीदेवी ने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट बॉलीवुड में रानी मेरा नाम और जूली फिल्म में काम किया था। एक्ट्रेस के तौर पर सोलहवां सावन उनकी पहली फिल्म थी। उन्हें पहचान 1983 में आई फिल्म हिम्मतवाला से मिली। इस फिल्म में जितेंद्र उनके हीरो थे। इसके दोनों की जोड़ी कई फिल्मों में नजर आईं थी। 
 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos