पति और बेटियों संग वायरल हो रही श्रीदेवी की फोटो, छोटी बेटी को देख लोगों ने किए ऐसे कमेंट्स

Published : Apr 19, 2020, 05:05 PM IST

मुंबई। कोरोना वायरस लॉकडाउन के बीच बॉलीवुड में फिल्मों की शूटिंग से लेकर सभी इवेंट्स बंद हैं। ऐसे में सेलेब्स के पुराने फोटोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं। इसी बीच, श्रीदेवी की फैमिली का एक थ्रोबैक फोटो सामने आया है, जिसमें वो पति बोनी कपूर और दोनों बेटियों जाह्नवी और खुशी के साथ नजर मुस्कराती हुई नजर आ रही हैं। हालांकि फोटो देख लोग श्रीदेवी की बेटियों को लेकर तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं। एक शख्स ने कहा- इन चारों में सिर्फ बोनी ही ऑरिजिनल हैं, जो जैसे तब थे वैसे ही आज भी हैं। बता दें कि यह फोटो मशहूर फोटोग्राफर डब्बू रत्नानी ने शेयर की है। 

PREV
18
पति और बेटियों संग वायरल हो रही श्रीदेवी की फोटो, छोटी बेटी को देख लोगों ने किए ऐसे कमेंट्स

एक और शख्स ने कमेंट करते हुए लिखा, ये क्या फोटो डाल दी, तुम खुशी को लॉन्च नहीं होने दोगे। वहीं एक और शख्स बोला- अरे ये जाह्ववी के हाथ को क्या हुआ?

28

इस फोटो को देखकर लोग सबसे ज्यादा कमेंट श्रीदेवी की छोटी बेटी खुशी को लेकर कर रहे हैं। खुशी के पहले और अबके लुक को देख लोग यकीन नहीं कर पा रहे हैं। 

38

बता दें कि 24 फरवरी, 2018 को दुबई में श्रीदेवी की मौत हो गई थी। एक इंटरव्यू में बोनी कपूर ने कहा था कि नके जाने के बाद से अबतक का समय काफी मुश्किल रहा है। श्रीदेवी के जाने से उनकी लाइफ रूक गई है।

48

श्रीदेवी की आखिरी फिल्म 'मॉम' में उनके को-स्टार रहे पाकिस्तानी एक्टर अदनान सिद्दीकी ने खुलासा किया था कि पत्नी की मौत की खबर सुनते ही बोनी कपूर बच्चों की तरह रो पड़े थे।

58

बोनी ने कहा था कि अब वो अपनी लाइफ को पटरी पर लाने की कोशिश कर रहे हैं। इतना ही नहीं वे अपने बच्चों पर भी पूरा ध्यान दे रहे हैं।

68

13 अगस्त 1963 को तमिलनाडु में जन्मीं श्रीदेवी ने 1975 में आई फिल्म 'जूली' से डेब्यू किया था। इसमें वे चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर नजर आई थीं।

78

1983 में आई फिल्म 'हिम्मतवाला' ने उन्हें रातोंरात स्टार बना दिया। इसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नही देखा।

88

बता दें कि श्रीदेवी ने आखिरी बार 'मॉम' फिल्म में काम किया, जो 7 जुलाई 2017 में हुई थीं। 

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories