Published : Mar 04, 2020, 07:03 PM ISTUpdated : Mar 10, 2020, 11:22 AM IST
मुंबई. श्रीदेवी की 24 फरवरी को दूसरी डेथ एनिवर्सरी थी। श्रीदेवी की याद में बुधवार को उनके होम टाउन चेन्नई में स्पेशल प्रेयर मीट का आयोजन किया गया। इस मौके पर फैमिली और फ्रेंड्स शामिल हुए। जाह्नवी मां श्रीदेवी की प्रेयर मीट में शामिल होने खासतौर पर चेन्नई पहुंची। उन्होंने प्रेयर मीट से जुड़ी कुछ फोटोज भी अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है। स्रीदेवी की अचानक मौत से पूरा बॉलीवुड शॉक्ड रह गया था।
मां श्रीदेवी की प्रेयर में जाह्नवी बेहद खुश नजर आई। इस मौके पर जाह्नवी बेहद खूबसूरत भी नजर आई। माथे पर बिंदी, झुमके और जाह्नवी ने रानी का लहंगा पहना था।
27
जाह्नवी ने इंस्टाग्राम पर फोटोज शेयर कर लिखा- Wish u were here. जाह्नवी द्वारा शेयर की फोटो पर डिजाइनर मनीष मल्होत्रा, सोनम कपूर ने भी कमेंट किया।
37
श्रीदेवी की प्रेयर मीट में काफी रिश्तेदार शामिल हुए हालांकि उनकी छोटी बेटी खुशी कहीं नजर नहीं आई। इस मौके पर साउथ फिल्मों के सुपरस्टार अजीत भी मौजूद थे।
47
आपको बता दें कि श्रीदेवी की 24 फरवरी, 2018 को दुबई की एक होटल में बाथटब में डूबने से मौत हो गई थी। वे दुबई अपने भांजे मोहित मारवाह की शादी में शामिल होने गई और लौटकर नहीं आ पाई।
57
श्रीदेवी की डेड बॉडी 28 फरवरी को भारत आई थी। उनका अंतिम संस्कार 1 मार्च को किया गया था। इस मौके पर श्रीदेवी को श्रद्धांजलि देने पूरा बॉलीवुड उमड़ा था।
67
श्रीदेवी को श्रद्धांजलि देने सिर्फ बॉलीवुड सेलेब्स ही नहीं बल्कि देशभर से उनके चाहने वाले मुंबई पहुंचे थे।
77
बात जाह्नवी कपूर के वर्कफ्रंट की करें तो उनकी अपकमिंग फिल्म कारगिल गर्ल, दोस्ताना 2 और रूही आफजा है।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।