श्रवण ने बताया था- 1990 के 31 दिसंबर की बात है। मैं और नदीम एक न्यू ईयर पार्टी में गए थे। हम दोनों पब में बैठे थे। उस वक्त वहां दो विदेशी लड़कियां आई। दोनों हमें लगातार देख रही थीं। तभी नदीम उठकर उनके पास गए और उनसे बातें करने लगे। फिर हमारी नजरें उन दोनों से मिली और उसी वक्त नदीम के दिमाग में ये लाइनें आईं- देखा है पहली बार, साजन की आंखों में प्यार.. और फिर ये गाना बन गया।