सलमान-माधुरी की वो फिल्म, जिसके एक गाने के पीछे है ये अजीबो-गरीब कहानी, ऐसे आया था मेकर्स को आइडिया

मुंबई. कोरोना (corona) की वजह से लोग अभी भी दहशत में हैं। रोज इस खतरनाक वायरस की चपेट में लोग आ रहे हैं। हालांकि, सरकार लोगों की सुरक्षा को लेकर काफी सर्तक है। महामारी के बीच आमजनों की तरह ही बॉलीवुड सेलेब्स भी अपने-अपने काम पर लौट आए है। ऐसे में सेलेब्स से जुड़े कई कहानी-किस्से, थ्रोबैक फोटोज, वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इतना ही नहीं सेलेब्स खुद भी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव है और फैन्स के साथ अपनी हर छोटी-बड़ी बातें शेयर कर रहे हैं। इसी बीच सलमान खान (salman khan) और माधुरी दीक्षित (madhuri dixit) की फिल्म साजन (film saajan) के एक गाने को लेकर मजोदार किस्सा सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।आपको बता दें कि सलमान जहां फिल्मों में एक्टिव है वहीं माधुरी के पास फिलहाल किसी भी फिल्म का ऑफर नहीं है।

 

Asianet News Hindi | Published : Dec 20, 2020 11:44 AM IST / Updated: Dec 23 2020, 10:20 AM IST
19
सलमान-माधुरी की वो फिल्म, जिसके एक गाने के पीछे है ये अजीबो-गरीब कहानी, ऐसे आया था मेकर्स को आइडिया

1991 में आई डायरेक्टर लॉरेंस डिसूजा की फिल्म साजन ने बॉक्सऑफिस पर धमाल मचा दिया था। फिल्म के भी सुपर-डुपर हिट रहे थे। फिल्म सलमान-माधुरी के अलावा संजय दत्त लीड रोल में थे। फिल्म में संगीत नदीम-श्रवण का था।

29

यूं तो इस फिल्म के सारे हिट रहे लेकिन फिल्म का एक गाना देखा है पहली बार साजन की आंखों में प्यार.. आज भी लोगों को काफी पसंद आता है। इस गाने के पीछे बहुत ही मजेदार कहानी सामने आई है।

39

फिल्म के संगीतकार श्रवण राठौर ने एक लाइव कॉन्सर्ट में इस गाने को लेकर बहुत ही मजेदार खुलाया किया था। उन्होंने बताया था कि इस गाने को बिना सोचे-समझे ही बना दिया गया। 

49

बता दें कि श्रवण ब्रिस्बेन में एक कॉन्सर्ट कर रहे थे। इस वे सिंगर अलका याग्निक के साथ लाइव परफॉर्मेंस दे रहे थे। इसी कॉन्सर्ट के शुरु होने से पहले श्रवण ने इस गाने के बनने के पीछे का मजेदार किस्सा सुनाया था।

59

श्रवण ने बताया था- 1990 के 31 दिसंबर की बात है। मैं और नदीम एक न्यू ईयर पार्टी में गए थे। हम दोनों पब में बैठे थे। उस वक्त वहां दो विदेशी लड़कियां आई। दोनों हमें लगातार देख रही थीं। तभी नदीम उठकर उनके पास गए और उनसे बातें करने लगे। फिर हमारी नजरें उन दोनों से मिली और उसी वक्त नदीम के दिमाग में ये लाइनें आईं- देखा है पहली बार, साजन की आंखों में प्यार.. और फिर ये गाना बन गया। 

69

आपको बता दें कि फिल्म की रिलीज को 29 साल हो चुके है। 29 साल पूरे होने माधुरी ने अपने इंस्टाग्राम के जरिए बताया था कि आखिर उन्होंने यह फिल्म क्यों साइन की थी। आपको बता दें कि यहीं वो फिल्म जिससे माधुरी और संजय दत्त की लव स्टोरी शुरू हुई थी।

79

माधुरी ने लिखा था- इस फिल्म की स्क्रिप्ट पढ़ने के बाद मैंने झट से ये फिल्म करने का मन बना लिया था। इस फिल्म की स्टोरी बेहद रोमांटिक थी। डायलॉग्स काव्यात्मक थे और फिल्म का म्यूजिक लाजवाब था।

89

बता दें कि इस फिल्म डायरेक्टर लॉरेंस डिसूजा को माधुरी का काम इतना पसंद आया था कि उन्होंने माधुरी और अक्षय कुमार को लेकर एक फिल्म बनाई थी आरजू, हालांकि ये फिल्म कुछ कमाल नहीं कर पाई थी। 
 

99

वर्कफ्रंट की बात करें तो सलमान की अपकमिंग फिल्म राधे और कभी ईद कभी दीवाली है। वहीं, संजय दत्त शमशेरा, केजीएफ 2 में नजर आएंगे। बात माधुकी की करें तो उनके पास फिलहाल किसी भी फिल्म का ऑफर नहीं है। 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos